विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

मेरठ : पांच लाख के नकली नोटों के साथ तीन युवक गिरफ्तार

मेरठ : पांच लाख के नकली नोटों के साथ तीन युवक गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
मेरठ: उत्तर प्रदेश की थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने जांच के दौरान आसिफाबाद में नहर के पास से कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कुछ साथी मौके से फरार हो गए.

पुलिस को देखकर आरोपियों ने अपने पास मौजूद एक बैग नहर में फेंक दिया. नहर से बैग निकालकर जब उसकी जांच की गई तो पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवकों में रिजवान जाकिर कॉलोनी का रहने वाला है और चमड़े का व्यापार करता है. उसके दो अन्य साथी तनसील और जावेद हैं, ये दोनों सौंदत गांव के रहने वाले हैं.

आरोपियों के कब्जे से कार और कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, पुलिस, आसिफाबाद नहर, नकली नोट, Fake Indian Currency, Meerut, मेरठ, Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com