विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

काबुल बम धमाके में देहरादून के दो लोगों की मौत

काबुल बम धमाके में देहरादून के दो लोगों की मौत
देहरादून: काबुल में तालिबानी हमले में एक व्यक्ति पहले खुद बस के अंदर घुसा, फिर एक धमाका और कई जिंदगियां खामोश। ये हमला उस समय हुआ जब कैनेडियन एम्बेसी में सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

काबुल में ये हमला उस समय हुआ जब सुबह के 6 बजे सभी सुरक्षाकर्मी एक मिनी बस में सवार होकर जा रहे थे कि अचानक एक स्पीड ब्रेकर पर बस की रफ़्तार थोड़ी धीमी हुई, और एक आत्मघाती बस के अंदर तेजी से घुसा और पलक झपकते ही उसने अपनी कमर पर बंधी आरडीएक्स वाली बेल्ट से खुद को उड़ा डाला। देखते ही देखते उसके साथ ही 12 से ज्यादा लोगों के परखच्चे उड़ गए।

कुछ ऐसी ही जानकारी भारत की एम्बेसी वालों ने उसी हमले में काल के गाल में समा गए गणेश थापा के बड़े भाई सूरज को दी। गणेश की 9 साल की बिटिया है जिसे शायद अभी एहसास ही नहीं है कि उसके पापा अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली सुप्रिया अपनी मां और सब लोगों को एक साथ देख कर कुछ समझने की कोशिश जरूर कर रही है, पर उसे शायद ये समझने में अभी वक़्त जरूर लगेगा कि उसके पापा की जान ऐसे लोगों ने ली है जिससे उसके पापा की कभी कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसा ही हाल गणेश के पूरे परिवार का है। मां गुमसुम है और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

ऐसा ही एक दूसरा परिवार भी देहरादून से ही है जिस घर ने अपना चिराग खो दिया है। ये घर है गणेश के ही साथ इस हमले में मारे गए गोविंद सिंह का जो आत्मघाती हमले के वक़्त उसी बस में मौजूद थे। गोविन्द की पत्नी का भी रो रो कर बुरा हाल है, जिसे परिवार और आसपास के लोग सिर्फ दिलासा ही दे सकते हैं क्योंकि मौत के क्रूर हाथों ने गोविन्द को उनसे हमेशा हमेशा के लिए छीन लिया है।

हमले से कुछ ही मिनट पहले गोविन्द ने अपनी पत्नी को फ़ोन किया था पर अंतिम समय आने से पहले गोविन्द अपनी पत्नी से बात नहीं कर पाया। पर अपने अंतिम समय में उसने अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप के जरिये एक मैसेज किया, "Janu i miss you'' और उसके बाद एक धमाका और सब कुछ ख़त्म। गोविन्द अपना एक आशियाना बना रहे थे देहरादून की खूबसूरत वादियों में, जिसे वो बिलकुल विदेशी अंदाज़ में तैयार करवा रहे थे और जिसका नक्शा भी उन्होंने विशेष तौर पर सऊदी अरब से बनवाया था। पर अब उनका वो सपना सपना ही रह गया। घर अभी अधूरा ही है और अब उसे तैयार करवाने वाला इस दुनिया में ही नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काबुल ब्‍लास्‍ट, देहरादून, भारतीयों की मौत, गणेश थापा, गोविंद, अफगानिस्‍तान में भारतीयों की मौत, Kabul Blast, Dehradun, Indians Died, Ganesh Thapa, Govind, Indians Dies In Kabul