विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

कोटा : हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर 17 वर्षीय लड़की की मौत

कोटा : हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर 17 वर्षीय लड़की की मौत
कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में एनईईटी की कोचिंग कर रही 17 वर्षीय एक लड़की की हॉस्टल के तीसरी मंजिल से कथित रूप से गिरने के कारण मौत हो गई।

कुनाधी थाने के एएसआई शौकत अली ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी मोनिका मीणा (17) मोबाइल पर बात करने के दौरान छात्रावास के तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। टहलने के दौरान उसका संलुतन बिगड़ा, जिससे वह नीचे गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने इसमें आत्महत्या का कोई पहलू होने से इंकार किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे ने शहर में छात्रावासों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हालांकि छात्रावास एसोसिएशन के अध्यक्ष गगेन्द्र यादव का दावा है कि सुरक्षा का पूरा इंतजाम है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, कोटा, एनईईटी, कोचिंग, हॉस्टल, लड़की, छात्रावास, Girl, Hostel Building, Kota, Rajasthan, NEET