विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

तमिलनाडु : विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 15 घायल

तमिलनाडु : विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 15 घायल
आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है
तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु): तिरुचिरापल्ली से करीब 40 किलोमीटर दूर मुरुगापट्टी में विस्फोटक बनाने वाली एक इकाई में आग लगने से 10 लोगों की मौत होने की आशंका है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है. तीन दमकल इकाइयों और 10 एंबुलेंसों को काम पर लगाया गया है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री की उत्पादन शाखाओं में से एक में आग लगने का सबसे पहले पता चला और जल्द ही यह अन्य जगहों पर भी फैल गई. आग लगने से हुए विस्फोट की आवाज से आस-पास के इलाके के लोग घबरा गए और यह आवाज आग लगने के स्थल से दो किलोमीटर दूर भी सुनाई दी जिसके कारण अधिकारियों ने आर्थर रोड पर यातायात रोक दिया.

पुलिस ने बताया कि इलाके में भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में रुकावटों का सामना करना पड़ा, हालांकि आग को लगभग काबू में कर लिया गया है. फैक्ट्री में 15 लघु इकाइयां हैं, जिनमें पर्वतीय क्षेत्रों में कुओं को गहरा और चौड़ा करने के काम में आने वाला विस्फोटक बनाने का काम किया जाता है. पुलिस ने बताया कि यह इकाई लाइसेंसधारी है और यह 25 से भी अधिक वर्षों से काम कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु में विस्फोट, फैक्टरी में विस्फोट, तिरुचिरापल्ली में विस्फोट, Tamil Nadu Explosion, Factory Explosion, Tiruchirappalli Explosion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com