शिलांग के हिंसा प्रभावित इलाकों में लगा कर्फ्यू (फाइल फोटो)
हैदराबाद:
केंद्रीय गृह मंत्री हंसराज अहीर ने उम्मीद जताई कि मेघालय में हिंसा प्रभावित शिलांग में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे. एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने बताया, ‘‘हमारी बटालियन वहां गई है. सेना भी देखभाल कर रही है. हमें उम्मीद है कि यह शांतिपूर्ण हो जाएगा.’’ शिलांग के पंजाब लेन इलाके में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों और सरकारी बसों के खासी समुदाय के ड्राइवरों के बीच बीते गुरूवार को हुई झड़प के बाद से मेघालय की राजधानी में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
शिलांग में कर्फ्यू में ढील नहीं, इंटरनेट और मोबाइल पर भी रोक बरकरार
इससे पहले शिलांग के हिंसा प्रभावित इलाकों में बीते मंगलवार को भी कर्फ्यू जारी रहा, जबकि इंटरनेट व मोबाइल टेलीफोन पर रोक बरकरार थी. हालांकि, ईस्ट खासी हिल्स के उपायुक्त पी.एस.दखार ने कहा था, "मंगलवार को हमने कर्फ्यू में ढील नहीं देने का निर्णय लिया है, हालांकि इलाके में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं.'
VIDEO: GROUND REPORT : शिलांग में तनाव की पुरानी दास्तान
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सेना अभी भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं और 10 अतिरिक्त कंपनियां शिलांग में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की सहायता के लिए आ रही हैं.'
शिलांग में कर्फ्यू में ढील नहीं, इंटरनेट और मोबाइल पर भी रोक बरकरार
इससे पहले शिलांग के हिंसा प्रभावित इलाकों में बीते मंगलवार को भी कर्फ्यू जारी रहा, जबकि इंटरनेट व मोबाइल टेलीफोन पर रोक बरकरार थी. हालांकि, ईस्ट खासी हिल्स के उपायुक्त पी.एस.दखार ने कहा था, "मंगलवार को हमने कर्फ्यू में ढील नहीं देने का निर्णय लिया है, हालांकि इलाके में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं.'
VIDEO: GROUND REPORT : शिलांग में तनाव की पुरानी दास्तान
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सेना अभी भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं और 10 अतिरिक्त कंपनियां शिलांग में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की सहायता के लिए आ रही हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं