असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने रविवार को कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए एक एंबुलेंस चालक को मुंबई वापस जाने की इजाजत दे दी गई, क्योंकि उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी आलोचना की. सरमा ने शनिवार रात को फेसबुक और ट्विटर पर लिखा कि तीन लोग मुंबई से जोरहाट जिले में पहुंचे, इनमें उन्हें लाने वाला एंबुलेंस चालक भी शामिल था. वे सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लेकिन चालक को मुंबई वापस जाने की इजाजत दे गई. इस पर सोशल मीडिया के दोनो मंचों पर उनके फोलोअरों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. लोगों ने कहा कि यह कदम पूरी से अनुचित है और पूछा कि चालक को असम छोड़ने की इजाजत क्यों दी गई, इससे रास्ते में उसके संक्रमण का प्रसार करने की संभावना है.
फैसले का बचाव करते हुए सरमा ने कहा, "दरअसल चालक मुंबई के लिए रवाना हो गया और हमने उसे अनुमति दी, क्योंकि उसमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा था. अब हमारे अनुरोध पर उसे अस्पताल में भर्ती करने के लिए बिहार में रोक लिया गया है." फेसबुक पर सरमा को फोलो करने वाली जुलियन बुरुआ ने कहा, 'मैं एंबुलेंस के सम्मानित चालक के लिए चिंतित हूं. वह कोविड-19 का गौरवशाली योद्धा बन गया है. अगर उसे सच में वापस भेजा गया है तो यह हमारी सरकार की तरफ से पूरी तरह से अनुचित कार्य किया गया है.'
VIDEO: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63,000 के करीब
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं