
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रोजा जलालपुर गांव में बारिश के बाद सड़कों पर पानी इतना जमा हो गया कि शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना मुश्किल हो गया है
- शमशान घाट तक पहुंचने वाले रास्ते पर पानी की भरमार के कारण शव को कंधे पर एक दूसरे के सहारे रखकर ले जाना पड़ता है
- ग्रामीणों ने प्राधिकरण से कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन जल निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं होने के कारण समस्या बनी हुई है
नोएडा की चमकदार इमारत के बीच उपेक्षित रह गए गांव की क्या दशा है यह नोएडा में हुई बारिश के बाद देखा जा सकता है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रोजा जलालपुर गांव की यह हालत है कि शमशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर इतना पानी जम गया है, कि मृतक को कंधा देने वालों को भी एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर आगे बढ़ना पड़ता है ताकि शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ऐसा इसलिए क्योंकि सड़कों पर बारिश के बाद इतना अधिक पानी भर गया है कि वहां शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना भी चुनौती बन गई है. इसी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शव को अंतिम संस्कार के लिए कुछ लोग लेकर जा रहे हैं लेकिन बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा है. ऐसे में इस भरे हुए पानी से होकर ही उन्हें शमशान घाट तक पहुंचना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है कि प्राधिकरण से तमाम शिकायतें की जानें के बाद भी गांव में ये समस्या बनी हुई है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था प्राधिकरण ने नहीं की है. आसपास बहुमंजिला इमारतें जिस रोज जलालपुर के जमीन का पर बनी है उस गांव की दशा नहीं बदली है.

नोएडा के सेक्टर 72 में स्थित सर्फाबाद गांव की भी कुछ ऐसी ही दशा है. यहां यदु पब्लिक स्कूल के पास सड़क पर इतना पानी जमा हो गया है कि गाड़ियां तक उसमें डूब गई हैं. लोग सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं