भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कितना जानते हैं आप...?

देश को परमाणुशक्ति संपन्न बनाने की दिशा में बढ़ने के लिए ज़रूरी परमाणु परीक्षण पहली बार इंदिरा गांधी के कार्यकाल में ही किए गए थे, जिनकी बदौलत आज हम बड़े से बड़े देश से आंख मिलाकर बात करने में सक्षम हैं...

भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कितना जानते हैं आप...?

इंदिरा गांधी की हत्या उन्हीं के सुरक्षा गार्डों ने 31 अक्टूबर, 1984 को की थी...

स्वतंत्र भारत के इतिहास की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज इंदिरा गांधी को कौन नहीं जानता... उनके बारे में न सिर्फ बचपन से स्कूली किताबों में पढ़ते आ रहे हैं, बल्कि अभी तो ऐसे शख्स भी हमारे आसपास खासी तादाद में हैं, जिन्होंने उन्हें सचमुच देखा है... वह देश की एकमात्र ऐसी प्रधानमंत्री रहीं, जो पद पर रहते हुए हिंसा का शिकार होकर इस दुनिया से गईं...

यह क्विज़ भी खेलें : अपने देश भारत, उसके नेताओं, राज्यों को आप कितना जानते हैं...?

प्रधानमंत्री रहते हुए बहुत-से लाभकारी कामों को करने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है... साहसी प्रधानमंत्री के रूप में हमेशा चर्चा में रहीं इंदिरा गांधी को ही बैंकों के राष्ट्रीयकरण का श्रेय जाता है, और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए उसके दो टुकड़े कर बांग्लादेश के गठन का भी... देश को परमाणुशक्ति संपन्न बनाने की दिशा में बढ़ने के लिए ज़रूरी परमाणु परीक्षण भी पहली बार उन्हीं के कार्यकाल में किए गए, जिनकी बदौलत आज हम बड़े से बड़े देश से आंख मिलाकर बात करने में सक्षम हैं...

यह क्विज़ भी खेलें : देश की लोकसभा, विधानसभा और अपने नेताओं को कितना जानते हैं आप...?

लगभग 16 साल तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के बारे में काफी कुछ पढ़ा-लिखा और कहा-सुना जाता रहा है, सो, शायद ही कोई ऐसी जानकारी हो, जो हमने कभी न पढ़ी हो... फिर भी आज हम आपसे इंदिरा गांधी के बारे में पांच सवाल करने जा रहे हैं, जिनके जवाब देकर हमेशा की ही तरह या आप अपना ज्ञान साबित करेंगे, या अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे...
 

 


उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

VIDEO: आपातकाल के बाद 40 सालों में कैसे बदली राजनीति

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com