देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाज़े गए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान (फाइल फोटो)
हमारा देश दुनियाभर में मिली-जुली संस्कृति का अप्रतिम प्रतीक कहा जाता है, और यह कतई साबित होता है जगप्रसिद्ध शहनाईवादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जैसी शख्सियतों से, जिन्होंने अपनी सारी उम्र संगीत को ही अपना धर्म माना, तथा ताउम्र जात-पात को नहीं माना...
सचमुच, देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाज़े गए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं, क्योंकि मुल्क का बच्चा-बच्चा उनके नाम, शोहरत और उनकी आजीवन साधना से भलीभांति परिचित है... संगीत के क्षेत्र में उनकी साधना के कायलों की तादाद हिन्दुस्तान में ही नहीं, दुनिया के समूचे गोले पर मौजूद है, जो उनकी शहनाई की तान सुन झूम-झूम उठते हैं...
यह भी पढ़ें : जब नेहरू के कहने पर बिस्मिल्लाह खान ने लालकिले से बजाई थी शहनाई...
बिहारी मुस्लिम परिवार में जन्मे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान बहुत छोटी उम्र में ही अपने पिता पैगम्बर बख्श खान के साथ बनारस आकर बस गए थे, जहां उन्होंने अपने मामा अलीबख्श 'विलायती' से शहनाई बजाना सीखा, जो काशी के बाबा विश्वनाथ मन्दिर में स्थायी रूप से शहनाई-वादन किया करते थे... अपने मामा के इंतकाल के बाद उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने भी बरसों बाबा विश्वनाथ मंदिर में शहनाई बजाई...
आज हम आपसे 'शान-ए-हिन्दुस्तान' कहे जाने वाले नामों में शुमार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के बारे में पांच आसान-से सवाल करने जा रहे हैं, जिनके जवाब देकर आप साबित कर सकते हैं कि आप उन्हें कितना जानते हैं, या जवाब गलत होने की सूरत में अपनी जानकारी में इजाफा कर सकते हैं...
उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...
सचमुच, देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाज़े गए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं, क्योंकि मुल्क का बच्चा-बच्चा उनके नाम, शोहरत और उनकी आजीवन साधना से भलीभांति परिचित है... संगीत के क्षेत्र में उनकी साधना के कायलों की तादाद हिन्दुस्तान में ही नहीं, दुनिया के समूचे गोले पर मौजूद है, जो उनकी शहनाई की तान सुन झूम-झूम उठते हैं...
यह भी पढ़ें : जब नेहरू के कहने पर बिस्मिल्लाह खान ने लालकिले से बजाई थी शहनाई...
बिहारी मुस्लिम परिवार में जन्मे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान बहुत छोटी उम्र में ही अपने पिता पैगम्बर बख्श खान के साथ बनारस आकर बस गए थे, जहां उन्होंने अपने मामा अलीबख्श 'विलायती' से शहनाई बजाना सीखा, जो काशी के बाबा विश्वनाथ मन्दिर में स्थायी रूप से शहनाई-वादन किया करते थे... अपने मामा के इंतकाल के बाद उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने भी बरसों बाबा विश्वनाथ मंदिर में शहनाई बजाई...
आज हम आपसे 'शान-ए-हिन्दुस्तान' कहे जाने वाले नामों में शुमार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के बारे में पांच आसान-से सवाल करने जा रहे हैं, जिनके जवाब देकर आप साबित कर सकते हैं कि आप उन्हें कितना जानते हैं, या जवाब गलत होने की सूरत में अपनी जानकारी में इजाफा कर सकते हैं...
उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं