ज़ाहिर है, NDTV.in या NDTVKhabar.com के सभी पाठकों को हिन्दी लिखनी-पढ़नी आती ही होगी, यानी उनकी भाषा हिन्दी ही होगी, लेकिन अगर आप सभी पाठक बुरा न मानें, तो हम कहना चाहेंगे कि आमतौर पर हिन्दीभाषियों की सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि उन्हें घर-बाज़ार में हिन्दी बोलने-समझने की वजह से लगने लगता है कि उन्हें अपनी भाषा बहुत अच्छी तरह आती है, जबकि वास्तविकता इससे कुछ अलग होती है...
खैर, यह भी हो सकता है कि यह सिर्फ हमारा विचार हो, और आपके मामले में यह कतई गलत हो... तो चलिए, इसी गलतफहमी को जांचने की खातिर हिन्दी दिवस (14 सितंबर) के अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं, हिन्दी के 25 ऐसे शब्द, जिन्हें आमतौर पर, या कहिए, बहुधा गलत वर्तनी (यानी spellings) के साथ लिखा जाता है... सो आप हमें बताइए, इन शब्दों की सही वर्तनी क्या है, क्योंकि इस क्विज़ से इससे न सिर्फ हम जान पाएंगे, हमारे कितने पाठक हिन्दी के कितने अच्छे ज्ञाता हैं, बल्कि आप खुद भी जान पाएंगे, आपका हिन्दी ज्ञान कितना बढ़िया है...
----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
* हिन्दी में गुनना-बुनना मुमकिन नहीं रह गया, सो हश्र तो यही होना था...
* हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तानी बच्चे, और हिन्दी की हालत...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
...और हां, खुद के हिन्दी ज्ञान की जांच करने के बाद अपने साथियों तक भी इसे ज़रूर पहुंचाएं, ताकि वे भी हिन्दी के ज्ञाता होने का दावा 'चेक' कर सकें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं