विक्की भांडे (फाइल फोटो) के पिता भी पुलिस में हैं
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        मुंबई से सटे भायंदर में एक युवक ने पुलिस की कार्रवाई से डर कर समुद्र में कूद कर जान दे दी. सबकुछ पुलिस के सामने ही हुआ लेकिन पुलिस उसे बचा नहीं सकी. हालांकि पुलिस ने उस युवक बचाने के लिये पीछे-पीछे समुद्र में गए उसके दोस्त को बचा लिया. हैरानी की बात है कि ख़ुदकुशी करने वाले  युवक के पिता खुद मुंबई पुलिस में सिपाही हैं. पिता हैरान हैं और परेशान हैं कि उनके बेटे के साथ रात को पुलिस वालों ने आखिर ऐसा क्या किया जो उसने ख़ुदकुशी कर ली? मामले की जांच सीआईडी को दे दी गई है. मामला 25 जनवरी की रात का है जब भायंदर पूर्व के जैसल पार्क के पास 21 साल का विक्की भांडे अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था. तभी वहां पुलिस पहुंच गई और उसे पकड़ कर पास की ही चौकी में ले गए.
आरोप है कि पुलिस चौकी के अंदर युवक और पुलिस वालों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस वालों ने कंट्रोल में फ़ोन कर और भी पुलिस भेजने को कहा. कुछ देर बाद जैसे ही अतिरिक्त पुलिस वहां पहुंची, विक्की पुलिस के चंगुल से भाग निकला.
पुलिस अधीक्षक (ठाणे ग्रामीण) महेश पाटिल के मुताबिक विक्की इस बात से नाराज था कि खुद पुलिस का बेटा होने के बाद भी मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसे क्यों पकड़ा. अपने दोस्तों के सामने ही उसने पुलिस को देख लेने की धमकी दी और पीछे कदम बढ़ाते हुये समुद्र की तरफ चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिये पानी में कुदने वाला उसका दोस्त भी डूबने लगा. पुलिस ने उसके दोस्त को तो बचा लिया लेकिन विक्की को नहीं बचा पायी.
                                                                        
                                    
                                आरोप है कि पुलिस चौकी के अंदर युवक और पुलिस वालों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस वालों ने कंट्रोल में फ़ोन कर और भी पुलिस भेजने को कहा. कुछ देर बाद जैसे ही अतिरिक्त पुलिस वहां पहुंची, विक्की पुलिस के चंगुल से भाग निकला.
पुलिस अधीक्षक (ठाणे ग्रामीण) महेश पाटिल के मुताबिक विक्की इस बात से नाराज था कि खुद पुलिस का बेटा होने के बाद भी मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसे क्यों पकड़ा. अपने दोस्तों के सामने ही उसने पुलिस को देख लेने की धमकी दी और पीछे कदम बढ़ाते हुये समुद्र की तरफ चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिये पानी में कुदने वाला उसका दोस्त भी डूबने लगा. पुलिस ने उसके दोस्त को तो बचा लिया लेकिन विक्की को नहीं बचा पायी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        मुंबई पुलिस, युवक ने की खुदकुशी, विक्की भांडे, भायंदर पुलिस, Mumbai Police, Youth Commits Suicide, Vickky Bhande, Bhayandar Police