विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

मुंबई में उबर ड्राइवर ने महिला से की छेड़खानी, फेसबुक पर साझा किया मामला

मुंबई में उबर ड्राइवर ने महिला से की छेड़खानी, फेसबुक पर साझा किया मामला
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: मुंबई में एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिए एक लड़की ने उबर के ड्राइवर पर अपनी एक महिला मित्र के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है. फेसबुक पोस्ट के मुताबिक यह वारदात बुधवार रात को हुई. एक बार फिर विवादों में घिरा उबर, महिलाओं की सुरक्षा के लिए जाने जानी वाली मुंबई में एक उबर ड्राइवर द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.

पीड़ित महिला की एक मित्र ने इस वारदात को सामने लाने के लिए फेसबुक पोस्ट को जरिया बनाया. पोस्ट के मुताबिक पीड़िता को पाली हिल से सात बंगलो जाना था. इसके लिए ही उसने उबर बुक की थी. मामला सामने आते ही उबर ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी ड्राइवर को निकाल दिया.

उबर का कहना है कि उसने आरोपी ड्राइवर की शिकायत मुंबई ड्राइवर्स एसोसिएशन में भी कर दी है. उबर का दावा है कि आरोपी ड्राइवर से सम्बंधित सभी जानकारी पुलिस को मुहैया करा दी गई है. मामले में मुंबई पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली है. महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाले मुम्बई में हुई इस वारदात ने मुंबई वासियों को चौंका दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, उबर, महिला से छेड़छाड़, उबर का ड्राइवर, फेसबुक, Mumbai, Uber Taxi, Molestation, Driver, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com