शिवसेना नेता संजय राउत
मुंबई:
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की साझा सरकार है और ऐसे में एक भी दल की नाराजगी का मतलब सरकार पर खतरा। वरिष्ठ बीजेपी नेता और सरकार में मंत्री एकनाथ खड़से के मुद्दे पर शिवसेना नेता और प्रवक्ता संजय राऊत ने हमला बोला है। राउत ने खड़से पर एक के बाद एक विवाद बढ़ते देख बीजेपी पर तंज कसते हुए इस्तीफे की मांग की है। उधर, पार्टी ने साफ कर दिया है कि यह विचार राऊत का निजी विचार है। पार्टी इस मुद्दे पर उनसे सहमत नहीं है।
गौरतलब है कि शिवसेना राज्य में बीजेपी की सरकार में शामिल जरूर है, लेकिन पार्टी ने किसी भी मौके पर बीजेपी और केंद्र सरकार की आलोचना करने का अवसर नहीं गंवाया है।
दो आरोप लगे एकनाथ खड़से पर
बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई धमाकों के अहम आरोपी दाऊद इब्राहीम से कथित बातचीत के आरोप झेल रहे खड़से पर अब सरकारी जमीन अपनी पत्नी और दामाद के नाम पर खरीदने का आरोप लगा है। साथ ही इस खरीदी में स्टांप ड्यूटी में भी हेरा फेरी करने के आरोप लगे हैं।
सत्यपाल सिंह की मांग
इन सभी आरोपों के बीच बीजेपी सांसद और मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी जल्द ही कोई कार्रवाई करेगी।
एमआईडीसी का दावा, जमीन उनकी है
इस पूरे मामले को उजागर करने वाले हेमंत गावंडे, जो कि पुणे में एक बिल्डर हैं ने कहा कि सरकारी कंपनी एमआईडीसी के उसकी जमीन बेचे जाने की जानकारी नहीं है। कंपनी को नहीं मालूम की यह जमीन नेता और उनके परिवार ने खरीदी है। एमआईडीसी का कहना है कि जमीन उनकी है और इसे बेचा नहीं जा सकता है। अगर इसे बेचा जाता है और हमें पता चलता है तब हम इसकी शिकायत दर्ज करवाएंगे। गावंडे ने कहा कि अगर एणआईडीसी शिकायत दर्ज नहीं करवाएगी तो वह कोर्ट का रास्ता अपनाएंगे।
गौरतलब है कि शिवसेना राज्य में बीजेपी की सरकार में शामिल जरूर है, लेकिन पार्टी ने किसी भी मौके पर बीजेपी और केंद्र सरकार की आलोचना करने का अवसर नहीं गंवाया है।
दो आरोप लगे एकनाथ खड़से पर
बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई धमाकों के अहम आरोपी दाऊद इब्राहीम से कथित बातचीत के आरोप झेल रहे खड़से पर अब सरकारी जमीन अपनी पत्नी और दामाद के नाम पर खरीदने का आरोप लगा है। साथ ही इस खरीदी में स्टांप ड्यूटी में भी हेरा फेरी करने के आरोप लगे हैं।
सत्यपाल सिंह की मांग
इन सभी आरोपों के बीच बीजेपी सांसद और मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी जल्द ही कोई कार्रवाई करेगी।
एमआईडीसी का दावा, जमीन उनकी है
इस पूरे मामले को उजागर करने वाले हेमंत गावंडे, जो कि पुणे में एक बिल्डर हैं ने कहा कि सरकारी कंपनी एमआईडीसी के उसकी जमीन बेचे जाने की जानकारी नहीं है। कंपनी को नहीं मालूम की यह जमीन नेता और उनके परिवार ने खरीदी है। एमआईडीसी का कहना है कि जमीन उनकी है और इसे बेचा नहीं जा सकता है। अगर इसे बेचा जाता है और हमें पता चलता है तब हम इसकी शिकायत दर्ज करवाएंगे। गावंडे ने कहा कि अगर एणआईडीसी शिकायत दर्ज नहीं करवाएगी तो वह कोर्ट का रास्ता अपनाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, बीजेपी, शिवसेना, एकनाथ खड़से, जमीन घोटाला, दाऊद इब्राहीम, संजय राऊत, Maharashtra, BJP, Shiv Sena, Eknath Khadse, Land Scam, Dawood Ibrahhim, Sanjay Raut