सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी फिलहाल पुलिस की पांच दिन की रिमांड पर है. मुंबई पुलिस ने आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड ले ली है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. अभी तक की पूछताछ में आरोपी मे कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पुलिस के सामने अपना आरोपी कबूल कर लिया है. आरोपी की गिफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें दिन रात एक कर काम कर रही थी.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस के हर थाने में पहले आरोपी की फोटो को शेयर की गई थी.साथ ही अलग-अलग इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस आरोपी पर नजर बनाए हुए थे. इसी दौरान पुलिस को टिप मिली की उसे घोडबंदर इलाके में दिखा गया है. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए आरोपी की घेराबंदी की थी. जब आरोपी को पता चला कि पुलिस ने उसे हर तरफ से घेर लिया है तो वह पास की ही झाड़ियों में छिपने की कोशिश करने लगा. पुलिस की नजर से बचने के लिए आरोपी ने अपने ऊपर सूखे पत्तें बिछा लिए थे. लेकिन पुलिस ने झाड़ियों के पीछे हो रही हरकत के आधार पर उसे वहां से पकड़ लिया.
पानी और पराठा का पेमेंट करने पर मिला पुलिस को सुराग
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की नजर से बचने के लिए आरोपी ने घटना के बाद से ही अपना फोन बंद करके रखा था. वह कुछ समय के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करता था और उसे बंद कर अपनी लोकेशन बदल लेता था. इसी दौरान एक जगह पर उसने नाश्ता करने के बाद पानी की बोतल ली थी. उसने उस दौरान दुकानदार को पराठे और पानी की बोतल के लिए अपने ही यूपीआई से पेमेंट किया था. सूत्रों के अनुसार पुलिस को वर्ली के एक मॉल के पास किए गए उसके इस पेमेंट से भी उसके बारे में काफी कुछ पता चला था. पुलिस ने ये पता कर लिया था कि आखिरी बार उसने किस लोकेशन पर इस फोन से अपना यूपीआई आईडी इस्तेमाल किया है. और उसके आधार पर पुलिस ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था.
500 सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी थी पुलिस
पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए हर तरह का सर्विलांस का इस्तेमाल कर रही थी. मुंबई पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी थी. पुलिस को मुखबीर से पता चला था कि आरोपी को पांडे नाम के एक शख्स ने पहले वर्ली और बाद में ठाणे में बगैर किसी वेरिफिकेशन नौकरी पर रखा था. पुलिस अब इस मामले को लेकर पांडे से भी पूछताछ कर रही है.
अमीर लोगों के घर को बनाता था
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह पहले भी इस तरह की कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसने बताया है कि वह अकसर उस इलाके में ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था जहां अमीर लोग ज्यादा रहते थे. इसलिए उसने गुरुवार को इस इलाके में चोरी करने का प्रयास किया था.
आरोपी को नहीं पता था कि ये सैफ का घर है
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी जब सैफ अली खान के घर में चोरी करने घुसा था तो उसे ये पता ही नहीं था कि ये सैफ अली खान का घर था. पुलिस की पूछताछ मे आरोपी ने माना है कि वह एक सामान्य घर समझकर ही सैफ के घर में घुसा था. उसे इस बात को कई अंदाजा ही नहीं था कि उसी फ्लैट में करीना और सैफ रहते हैं.
आरोपी निकला बांग्लादेशी
सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी के पास उन्हें जो बर्थ सर्टिफिकेट मिले हैं उससे ये साफ होता है कि आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है. पुलिस के अनुसार आरोपी 7-8 महीने पहले ही मुंबई आया था. उसने मुंबई में नौकरी लेने के लिए अपना नाम विजॉय बताया था. ये उसका फर्जी नाम है.
31 दिसंबर को भी चोरी की तैयारी में था आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान माना है कि वह पहले भी बांद्रा और खार इलाके में कई फ्लैट्स की रेकी कर चुका था. उस एक ऑटो चालक से भी इसके बारे में पूछा था कि यहां पर अमीर लोगों के फ्लैट्स सबसे ज्यादा कहां है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं