आदर्श सोसायटी भवन (फाइल फोटो)
मुंबई:
विवादित आदर्श इमारत को गिराने का बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद उस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। शिवसेना ने आदर्श को गिराने का समर्थन किया है। शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुम्बई में कहा कि आदर्श को गिरा देना ही बेहतर, इससे पहले कि वह खुद गिर जाए।
उद्धव ने किया तंज
उद्धव की टिप्पणी न्यायपालिका के उस फैसले पर तंज करती देखी जा सकती है जिसमें कोर्ट ने इमारत गिराने के अपने ही फैसले पर 12 हफ्ते का स्टे भी दे दिया है। उद्धव आगे कहते हैं, आदर्श में बड़े लोगों के, जिन्होंने आदर्श निर्माण किया है, के फ़्लैट हैं। वह आम लोगों की इमारत नहीं है। उसमें सब बड़े लोग हैं। कौन-कौन है उनकी लिस्ट भी आ चुकी है।
आदर्श में अनेक नेताओं के फ्लैट
गौरतलब है कि आदर्श में रेलमंत्री सुरेश प्रभु का फ्लैट तब से बताया जाता है जब वे शिवसेना में थे। प्रभु ने रेल मंत्री बनने से कुछ ही समय पहले बीजेपी की सदस्यता लेकर शिवसेना को अलविदा कहा था। प्रभु के अलावा आदर्श के फ्लैट मालिकों की सूची में अनेक नेताओं के नाम हैं। एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड (बतौर जेएस आव्हाड), पूर्व कांग्रेस एमएलसी कन्हैयालाल गिड़वाणी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और एनसीपी नेता बाबासाहेब कुपेकर आदि। इनमें से गिड़वाणी और कुपेकर का निधन हो चुका है। 
विवाद के बाद इन नेताओं ने दावा किया कि उन्होंने फ्लैट लौटा दिए हैं। इस तथ्य की जांच जरूरी है।
सरकार एफआईआर दर्ज कराए
उधर, बीजेपी हाईकोर्ट के आदेश के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका छोड़ना नहीं चाहती। मुम्बई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने एक संवाददाता सम्मलेन कर बिना नाम लिए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण पर नई एफआईआर की मांग की है। उन्होंने कहा कि आदर्श सोसायटी में हुए गलत कामों को समर्थन देने वाले, मौजूदा राज्यपाल ने जिनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं उन पर राज्य सरकार एफआईआर दर्ज कराए। इनकी सभी गलतियां सीबीआई के दायरे में आती ही हैं, ऐसा जरूरी नहीं। ऐसे में राज्य की जांच कई अन्य धाराओं के तहत हो सकती है।
उद्धव ने किया तंज
उद्धव की टिप्पणी न्यायपालिका के उस फैसले पर तंज करती देखी जा सकती है जिसमें कोर्ट ने इमारत गिराने के अपने ही फैसले पर 12 हफ्ते का स्टे भी दे दिया है। उद्धव आगे कहते हैं, आदर्श में बड़े लोगों के, जिन्होंने आदर्श निर्माण किया है, के फ़्लैट हैं। वह आम लोगों की इमारत नहीं है। उसमें सब बड़े लोग हैं। कौन-कौन है उनकी लिस्ट भी आ चुकी है।
आदर्श में अनेक नेताओं के फ्लैट
गौरतलब है कि आदर्श में रेलमंत्री सुरेश प्रभु का फ्लैट तब से बताया जाता है जब वे शिवसेना में थे। प्रभु ने रेल मंत्री बनने से कुछ ही समय पहले बीजेपी की सदस्यता लेकर शिवसेना को अलविदा कहा था। प्रभु के अलावा आदर्श के फ्लैट मालिकों की सूची में अनेक नेताओं के नाम हैं। एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड (बतौर जेएस आव्हाड), पूर्व कांग्रेस एमएलसी कन्हैयालाल गिड़वाणी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और एनसीपी नेता बाबासाहेब कुपेकर आदि। इनमें से गिड़वाणी और कुपेकर का निधन हो चुका है।

विवाद के बाद इन नेताओं ने दावा किया कि उन्होंने फ्लैट लौटा दिए हैं। इस तथ्य की जांच जरूरी है।
सरकार एफआईआर दर्ज कराए
उधर, बीजेपी हाईकोर्ट के आदेश के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका छोड़ना नहीं चाहती। मुम्बई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने एक संवाददाता सम्मलेन कर बिना नाम लिए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण पर नई एफआईआर की मांग की है। उन्होंने कहा कि आदर्श सोसायटी में हुए गलत कामों को समर्थन देने वाले, मौजूदा राज्यपाल ने जिनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं उन पर राज्य सरकार एफआईआर दर्ज कराए। इनकी सभी गलतियां सीबीआई के दायरे में आती ही हैं, ऐसा जरूरी नहीं। ऐसे में राज्य की जांच कई अन्य धाराओं के तहत हो सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आदर्श घोटाला, आदर्श को लेकर राजनीति, बॉम्बे हाई कोर्ट, शिवसेना, बीजेपी, उद्धव ठाकरे, Adarsh Scam, Politics, Bombay High Court, Shivsena, BJP, Uddhav Thackeray