मुंबई:
देश की आर्थिक राजधानी रविवार को भी पाई-पाई जोड़ती दिखी, बैंक से लेकर एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें थीं. लोग शिकायत तो नहीं कर रहे थे लेकिन उनके चेहरे पर नाराज़गी साफ झलक रही थी.
दादर इलाके में आईसीआईसीआई बैंक के बाहर पुलिस और लाइन में खड़े लोगों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. लाइन में लगे कुछ लोगों को 2000 रुपये का नोट मिला जिसे तुड़वाने उन्हें फिर से लाइन में लगना पड़ा. 25 साल के इरशाद ने कहा चाय वाला, होटल वाला कोई ये नोट नहीं ले रहा, सब कह रहे हैं कि खुल्ला कहां से दें, इसलिये मैं लाइन में खड़ा हूं ताकि 100-100 के नोट ले सकूं.
वहीं वडाला इलाके में 65 साल के हाजी सीधे केईएम अस्पताल से बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचे, पैरों में प्लास्टर चढ़ा हुआ था. उन्होंने बताया, 'मेरे बेटे आए थे पहले लेकिन बैंक ने कहा कि बदलने और जमा करने मुझे खुद आना होगा. वहीं कुछ लोगों ने साफ कहा कि वो भी चाहते हैं कि कालाधन बाहर आए लेकिन सरकार को सारे इंतज़ाम पहले करने चाहिये थे.
हालांकि कुछ बैंक ऐसे भी दिखे जिन्होंने ग्राहकों के लिये खास इंतजाम किये थे. फोर्ट स्थित सेंट्रल बैंक के मुख्यालय में पैसे निकालने वालों के लिये दो अलग काउंटर खोले गये. बुजुर्ग ग्राहकों के लिये भी अलग काउंटर की व्यवस्था थी. बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक आरएन सिंडोलिया ने बताया कि बैंक की कोशिश ग्राहकों तक ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं पहुंचाना है.
लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी एटीएम में पैसे नहीं होने की वजह से आ रही है. बैंकों का कहना है कि बुधवार तक इस परेशानी से भी ग्राहकों को निजात मिल सकती है. बैंक के फील्ड महाप्रबंधक के के तनेजा ने कहा नये कैसेट की जांच हो रही है, उम्मीद है अगले तीन दिनों में बैंकों में 2000 रुपये के नोटों का भी इंतज़ाम हो जाएगा.
उधर महाराष्ट्र में सरकारी कैश काउंटर्स की गुरुनानक जयंती की छुट्टी रद्द कर दी गई है. सरकार ने ये भी तय कर दिया है कि सभी सरकारी काउंटर्स पर भुगतान 500 - 1000 रुपये के पुराने नोटों से हो सकेगा. सरकार ने कारोबारियों को दिलासा दिया है कि वो अपना बकाया सोमवार रात 12 बजे तक 500 - 1000 के पुराने नोट से कर सकेंगे. सरकार के खजाने में पिछले तीन दिनों में 340 करोड़ रुपये की रकम जमा हो गई है.
(प्रसाद काथे के इनपुट के साथ)
दादर इलाके में आईसीआईसीआई बैंक के बाहर पुलिस और लाइन में खड़े लोगों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. लाइन में लगे कुछ लोगों को 2000 रुपये का नोट मिला जिसे तुड़वाने उन्हें फिर से लाइन में लगना पड़ा. 25 साल के इरशाद ने कहा चाय वाला, होटल वाला कोई ये नोट नहीं ले रहा, सब कह रहे हैं कि खुल्ला कहां से दें, इसलिये मैं लाइन में खड़ा हूं ताकि 100-100 के नोट ले सकूं.
वहीं वडाला इलाके में 65 साल के हाजी सीधे केईएम अस्पताल से बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचे, पैरों में प्लास्टर चढ़ा हुआ था. उन्होंने बताया, 'मेरे बेटे आए थे पहले लेकिन बैंक ने कहा कि बदलने और जमा करने मुझे खुद आना होगा. वहीं कुछ लोगों ने साफ कहा कि वो भी चाहते हैं कि कालाधन बाहर आए लेकिन सरकार को सारे इंतज़ाम पहले करने चाहिये थे.
हालांकि कुछ बैंक ऐसे भी दिखे जिन्होंने ग्राहकों के लिये खास इंतजाम किये थे. फोर्ट स्थित सेंट्रल बैंक के मुख्यालय में पैसे निकालने वालों के लिये दो अलग काउंटर खोले गये. बुजुर्ग ग्राहकों के लिये भी अलग काउंटर की व्यवस्था थी. बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक आरएन सिंडोलिया ने बताया कि बैंक की कोशिश ग्राहकों तक ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं पहुंचाना है.
लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी एटीएम में पैसे नहीं होने की वजह से आ रही है. बैंकों का कहना है कि बुधवार तक इस परेशानी से भी ग्राहकों को निजात मिल सकती है. बैंक के फील्ड महाप्रबंधक के के तनेजा ने कहा नये कैसेट की जांच हो रही है, उम्मीद है अगले तीन दिनों में बैंकों में 2000 रुपये के नोटों का भी इंतज़ाम हो जाएगा.
उधर महाराष्ट्र में सरकारी कैश काउंटर्स की गुरुनानक जयंती की छुट्टी रद्द कर दी गई है. सरकार ने ये भी तय कर दिया है कि सभी सरकारी काउंटर्स पर भुगतान 500 - 1000 रुपये के पुराने नोटों से हो सकेगा. सरकार ने कारोबारियों को दिलासा दिया है कि वो अपना बकाया सोमवार रात 12 बजे तक 500 - 1000 के पुराने नोट से कर सकेंगे. सरकार के खजाने में पिछले तीन दिनों में 340 करोड़ रुपये की रकम जमा हो गई है.
(प्रसाद काथे के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोटबंदी, 500 और 1000 के नोट, एटीएम पर भीड़, आर्थिक राजधानी मुंबई, बैंकों में भीड़, Currency Ban, 500 And 1000 Rupee Note Ban, ATM Crowd, Economic Capital Mumbai, Long Ques At Bnaks