मामले के 7 आरोपियों को 4 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है
- महिला और उसके पति को किराये के लिए मकान दिखा रहे थे ये आरोपी
- तीन लोगों उसके पति को बाहर ले गए और अन्य चार ने महिला से गैंगरेप किया
- पुलिस ने 8 आरोपियों में से 7 को गिरफ्तार कर लिया है, एक फरार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
मुंबई के अंबोली इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, 28 साल की पीड़िता अपने पति के साथ इलाके में किराये का मकान देखने आई थी. रात में वह अंधेरी पश्चिम के शामनगर में ही एक माहिला के घर रुक गई थी.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में तीन लोग उसके पति को घर से बाहर ले गए, जबकि चार लोग वहीं रुक गए और उसके साथ गैंगरेप किया.
पुलिस ने मामले में सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी उसी इलाके के रहने वाले हैं. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अशोक दुधे ने बताया कि आरोपियों में से एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाला रहा है.
पुलिस ने शिकायत मिलने पर 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक फरार था. पुलिस ने पहले पकड़े गए इन 7 आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में तीन लोग उसके पति को घर से बाहर ले गए, जबकि चार लोग वहीं रुक गए और उसके साथ गैंगरेप किया.
पुलिस ने मामले में सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी उसी इलाके के रहने वाले हैं. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अशोक दुधे ने बताया कि आरोपियों में से एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाला रहा है.
पुलिस ने शिकायत मिलने पर 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक फरार था. पुलिस ने पहले पकड़े गए इन 7 आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं