विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

मुंबई : हॉर्बर लाइन पर 72 घंटे के मेगा ब्लॉक का दूसरा चरण शुरू

मुंबई : हॉर्बर लाइन पर 72 घंटे के मेगा ब्लॉक का दूसरा चरण शुरू
मुंबई: मुंबई में हॉर्बर लाइन के मुसाफिरों को 12 डिब्बों की लोकल ट्रेनों की सौगात देने के लिए 72 घंटे के मेगाब्लॉक का दूसरा चरण शुरू हो गया। शनिवार और रविवार को इस दौरान वडाला स्टेशन से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच लोकल सेवाएं पूरी तरह से ठप रहेंगी।

शनिवार को हॉर्बर लाइन में 104 सेवाएं रद्द की गईं। 590 के मुकाबले मेगाब्लॉक के दूसरे चरण में 486 ट्रेनें ही चलाई जाएंगी। मुंबई में हॉर्बर लाइन के मुसाफिरों को 12 डिब्बों की लोकल की सौगात के लिए मुसाफिर दो दिन वडाला से सीएसटी के बीच सफर नहीं कर पाएंगे। इस बारे में मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी एके जैन ने कहा, "हम आठ मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चला रहे हैं। लोगों को बहुत दिक्कत होने लगी थी, 9-12 डिब्बों की ट्रेनें चलाने के लिए सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है।"

पहले दौर में सीएसटी स्टेशन पर 12 डिब्बों की लोकल के आने के लिए सुविधाएं तैयार की गईं। इस दौरान सीएसटी प्लेटफॉर्म-1 से कोई ट्रेन नहीं खुली। 590 के मुकाबले सिर्फ 445 सेवाओं का परिचालन हुआ। दूसरे चरण में वडाला से सीएसटी के बीच अप-डाउन दोनों रूटों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। लोगों को दूसरे रूट से सफर की सहूलियत दी गई है, लेकिन परेशानियां कम नहीं हुई हैं।

तय समयसीमा में काम को ख़त्म करने के लिए 400 से ज्यादा मज़दूरों के साथ रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी दिन-रात पसीना बहा रहे हैं। मुंबई में मुख्य रूप से तीन रूट हैं, वेस्टर्न लाइन जिसमें 1195 सेवाओं के लिए 15 और 12 डिब्बों की ट्रेनें मौजूद हैं, सेंट्रल लाइन जिसमें 825 फेरियों के साथ 15 और 12 डिब्बों की ट्रेनें दौड़ती हैं। अकेले हॉर्बर लाइन ऐसा रूट था, जिसमें फेरियां तो 590 थीं लेकिन सब 9 डिब्बों वाली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई लोकल ट्रेन, हॉर्बर लाइन, मेगा ब्लॉक, Mumbai Local Train, Harbour Line, Mega Block
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com