विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

Mumbai Rains: रातभर हुई बारिश से धीमी हुई मुंबई की लाइफलाइन, देरी से चल रहीं कई लोकल ट्रेन

मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आज पूरा दिन मुंबई में बारिश होते रहने की संभावना है और ऐसे में लोगों की ये परेशानी जल्द खत्म होते हुए तो नहीं दिख रही है.

Mumbai Rains: रातभर हुई बारिश से धीमी हुई मुंबई की लाइफलाइन, देरी से चल रहीं कई लोकल ट्रेन
(फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मानसून 25 मई को दस्तक दे चुका है और ऐसे में रविवार रात से ही मुंबई में भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के चलते सोमवार सुबह से ही मुंबई के लोगों का जनजीवन प्रभावित होने लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि सड़कों पर पानी भरने से लेकर मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन भी धीमी गति से चल रही है और इस वजह से लोगों को समय से ऑफिस पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आज पूरा दिन मुंबई में बारिश होते रहने की संभावना है और ऐसे में लोगों की ये परेशानी जल्द खत्म होते हुए तो नहीं दिख रही है.

जानकारी के मुताबिक मध्य रेलवे की मेन लाइन पर कल्याण की ओर जाने वाली धीमी लोकल ट्रेनें 5 मिनट की देरी से चल रही हैं. वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली तेज लोकल ट्रेनें भी 10 मिनट की देरी से चल रही हैं. 

वहीं हार्बर और वेस्टर्न रेलवे लाइन की बात करें तो बारिश के कारण यहां पर भी ट्रेनें धीमी गती से चल रही हैं. वेस्टर्न रेलवे की लोकल ट्रेनों पर भी बारिश का असर दिखा और सेवाएं 5 मिनट तक की देरी से चला रही हैं. लगातार बारिश के कारण रेल पटरियों पर भी पानी जमा हो गया है. 

मुंबई के कुर्ला, विद्या विहार, सायन, दादर और परेल आदि इलाकों में भी नियमित रूप से बारिश हो रही है. इतना ही नहीं IMD ने अगले कुछ घंटों तक बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com