विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

मुंबई : मोबाइल फोन छीनने की हैरत भरी तस्वीर

मुंबई : मोबाइल फोन छीनने की हैरत भरी तस्वीर
सीसीटीवी फुटेज।
मुंबई: मुंबई से सटे कल्याण में मोबाइल छीनने की हैरत भरी तस्वीर सामने आई है। मोबाइल चोर अमूमन राह चलते लोगों के हाथ से मोबाइल छीनकर भागते हैं लेकिन मुंबई से सटे उल्हासनगर में मोबाइल चोर दुकान में फोन पर बात कर रहे शख्स का फोन छीनकर भाग खड़ा हुआ। उसकी यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात  
वीडियो तस्वीर में साफ दिख रहा है कि दो युवक मोबाइल फोन की दुकान में खड़े हैं। एक दुकान में रखे मोबाइल फोन देख रहा है जबकि दूसरा अपने मोबाइल पर बात कर रहा है। तभी पीछे से एक युवक आता है। वह थोड़ी देर इधर - उधर घूमता है फिर फोन पर बात कर रहे शख्स का मोबाइल छीनकर भाग खड़ा होता है। जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक मोबाइल चोर बाहर पहले से तैयार खड़े अपने साथी की मोटरसाइकिल पर बैठकर गायब हो गया। चोरी गए मोबाइल की कीमत 60 हजार रुपये के करीब है। अब सीसीटीवी के जरिए पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, उल्हासनगर, मोबाइल फोन लूटा, सीसीटीवी कैमरा, कल्याण, Mumbai, Kalyan, Ulhasnagar, Mobile Phone Snatching, CCTV Camera
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com