मुंबई: 
                                        नए साल के स्वागत की तैयारी जोरों पर है। होटल, पब और क्लब से लेकर हाउसिंग सोसायटियों में भी बड़े पैमाने पर पार्टी आयोजित की जाती है, जिसमें शराब भी परोसी जाती है। राज्य आबकारी विभाग ने ऐसी सभी पार्टियों के लिए लाइसेंस जरूरी कर दिया है, जिसमें शराब परोसी जानी है और आदेश नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
ऐसे लिए जा सकते हैं लाइसेंस
एक दिन के पार्टी परमिट के लिए 13250 रुपये भरकर लाइसेंस लिए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए 4 पन्नों का फॉर्म भी भरना होगा, जो शराब की दुकानों में मिलेंगे। पटेल वाइन के मालिक भावेश पटेल के मुताबिक फॉर्म में इस्तेमाल होनेवाली शराब के ब्राण्ड और संख्या के बारे में भी जानकारी भरकर उसे आबकारी विभाग में जमा करना होगा, तब उन्हें लाइसेंस मिलेगा।
नकली शराब की खपत रोकने के लिए ऐसा किया गया
राज्य आबकारी विभाग के आयुक्त विजय सिंघल के मुताबिक ऐसा नकली शराब की खपत रोकने के लिए किया गया है। इसके लिए पूरे राज्य में 111 उड़न दस्ते बनाए गए हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी न हो इसलिए राज्य से लगी सीमा पर अलग-अलग सडकों पर 46 चेक पोस्ट बनाए गए हैं।
शराब की पहचान के लिए लाई गई डिटेक्टिव मशीन
असली-नकली शराब की पहचान के लिए पहली बार डिटेक्टिव मशीन भी लाई गई है। जो एक मिनट में 100 के करीब बोतल की जांच कर सकती है। दावा है कि पिछले तीन महीनों में नकली शराब के 11065 मामले दर्ज हुए हैं और इससे जुड़े मामलों में 6101 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
                                                                        
                                    
                                ऐसे लिए जा सकते हैं लाइसेंस
एक दिन के पार्टी परमिट के लिए 13250 रुपये भरकर लाइसेंस लिए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए 4 पन्नों का फॉर्म भी भरना होगा, जो शराब की दुकानों में मिलेंगे। पटेल वाइन के मालिक भावेश पटेल के मुताबिक फॉर्म में इस्तेमाल होनेवाली शराब के ब्राण्ड और संख्या के बारे में भी जानकारी भरकर उसे आबकारी विभाग में जमा करना होगा, तब उन्हें लाइसेंस मिलेगा।
नकली शराब की खपत रोकने के लिए ऐसा किया गया
राज्य आबकारी विभाग के आयुक्त विजय सिंघल के मुताबिक ऐसा नकली शराब की खपत रोकने के लिए किया गया है। इसके लिए पूरे राज्य में 111 उड़न दस्ते बनाए गए हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी न हो इसलिए राज्य से लगी सीमा पर अलग-अलग सडकों पर 46 चेक पोस्ट बनाए गए हैं।
शराब की पहचान के लिए लाई गई डिटेक्टिव मशीन
असली-नकली शराब की पहचान के लिए पहली बार डिटेक्टिव मशीन भी लाई गई है। जो एक मिनट में 100 के करीब बोतल की जांच कर सकती है। दावा है कि पिछले तीन महीनों में नकली शराब के 11065 मामले दर्ज हुए हैं और इससे जुड़े मामलों में 6101 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        मुंबई, नए साल, शराब पार्टी, उड़न दस्ते, Mumbai, New Year, Wine Party, Flying Squad, राज्य आबकारी विभाग, State Excise Department