विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2016

मुंबई के कोलाबा में रीगल सिनेमा के पास बिल्डिंग में भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद

मुंबई के कोलाबा में रीगल सिनेमा के पास बिल्डिंग में भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद

मुंबई : दक्षिणी मुंबई के कोलाबा में रीगल सिनेमा के पास एक इमारत में भीषण आग लग गई है। दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं। इस इमारत से काले गुबार निकलते देखे जा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में लगी है। मेट्रो बिल्डिंग नामक इस इमारत में मशहूर मोंडेगर कैफे और मैकडोनाल्ड का आउटलेट भी है। आग के कारण अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 

इस इलाके में रिहायशी ठिकानों के अलावा कई दुकानें भी हैं। यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका हैै।
 

बिल्डिंग के पास की सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनोज शर्मा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि आग में फंसे दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
 

दमकल विभाग तमाम उपकरणों से आग बुझाने के काम में लगा हुआ है। वहां कुछ एम्बुलेंस भी बुलाए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिणी मुंबई आग, रीगल सिनेमा, South Mumbai, Regal Cinema
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com