विज्ञापन

मुंबई : नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अधिकारियों की टीम ने जाल बिछाया और बायकुला इलाके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया और उनकी तलाशी में 500 रुपये के सैकड़ों नकली नोट बरामद हुए.

मुंबई : नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने नकली भारतीय नोट छापने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 500 और 200 रुपये के नोट भी बरामद किए हैं. मुंबई की बायकुला पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन लोग 500 रुपये के नकली नोट बेचने के लिए बायकुला इलाके में आ रहे हैं. 

इसके बाद एक विशेष टीम बनाई गई. अधिकारियों की टीम ने जाल बिछाया और बायकुला इलाके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया और उनकी तलाशी में 500 रुपये के सैकड़ों नकली नोट बरामद हुए. पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों की पहचान उमरान बलबाले, यासीन शेख, भीम बडेला और नीरज वेखंडे के रूप में हुई है. 

पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन और अन्य सामग्री जब्त की, जिसका इस्तेमाल नकली नोट छापने में किया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com