शनिवार रात साढ़े दस बजे के करीब मुंबई के विक्रोली में एक डिलिवरी बॉय की हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अभी साफ नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि हाईवे के नीचे भूमिगत मार्ग में 2 अज्ञात लोगों से झगड़ा हुआ और उन दोनों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. दोनों आरोपी ड्रग एडिक्ट बताए जा रहे हैं.
मृतक तेजराम होटल रेड चिली से पार्सल किन डिलिवरी लेकर निकला था. विक्रोली पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना ईस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर फिरोज शाह अंडरपास में हुई. अधिकारी ने बताया, ‘‘इलाके के रेड चिली होटल में काम करने वाला तेजराम करीराम राम एक डिलिवरी देने के बाद लौट रहा था तभी उसकी दो लोगों से झड़प हो गई.''
उन्होंने बताया कि राम को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. विक्रोली पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं