विज्ञापन
This Article is From May 07, 2017

मुंबई : जस्टिन बीबर कंसर्ट की सुरक्षा में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी

अंतरराष्ट्रीय पॉप सनसनी जस्टिन बीबर के नवी मुंबई में होने वाले कंसर्ट के लिए पुलिस ने विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई है.

मुंबई : जस्टिन बीबर कंसर्ट की सुरक्षा में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी
जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)
मुंबई: अंतरराष्ट्रीय पॉप सनसनी जस्टिन बीबर के नवी मुंबई में होने वाले कंसर्ट के लिए पुलिस ने विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई है. माना जा रहा है कि इसमें 45,000 लोग शरीक होंगे. सुरक्षा में ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

बीबर 10 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे. नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया कि सुरक्षा में लगभग पांच सौ पुलिसकर्मी तथा 25 अधिकारी तैनात होंगे. सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी स्टेडियम की निगरानी करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com