शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        एक निर्दलीय विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक उप सचिव के साथ आज यहां मंत्रालय में कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। घटना की वजह यह थी कि उप सचिव ने एक क्लर्क को अतिरिक्त आवास उपलब्ध कराने की विधायक की मांग को मानने से इनकार कर दिया था। इस घटना के तुरंत बाद राज्य सचिवालय के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये।
पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के उप सचिव भाउसाहेब गावित के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के मामले में अचलपुर के निर्दलीय विधायक बच्चू कडु के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की है।
मंत्रालय के एक कर्मचारी ने बताया कि जब गावित ने पीडब्ल्यूडी विभाग में काम कर रहे एक क्लर्क को एक अतिरिक्त आवास आवंटित करने से इनकार कर दिया तब विधायक नाराज हो गए। विधायक ने आरोप से इंकार किया। लेकिन कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
                                                                        
                                    
                                पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के उप सचिव भाउसाहेब गावित के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के मामले में अचलपुर के निर्दलीय विधायक बच्चू कडु के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की है।
मंत्रालय के एक कर्मचारी ने बताया कि जब गावित ने पीडब्ल्यूडी विभाग में काम कर रहे एक क्लर्क को एक अतिरिक्त आवास आवंटित करने से इनकार कर दिया तब विधायक नाराज हो गए। विधायक ने आरोप से इंकार किया। लेकिन कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        बच्चू कडु, मुंबई, पीडब्ल्यूडी विभाग, भाउसाहेब गावित, Omprakash Babaroa Kadu Alias Bacchu Kadu, Mumbai, PWD Mumbai, Bhaurao Gavit