विज्ञापन

भारी बारिश से मुंबई मेट्रो के प्लेटफॉर्म में घुसा कीचड़ भरा पानी, देखें VIDEO

दक्षिण मुंबई में केम्प्स कॉर्नर रोड का एक हिस्सा ढह गया, जिसके परिणामस्वरूप यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई. केम्प्स कॉर्नर दक्षिण मुंबई का एक पॉश इलाका है.

भारी बारिश से मुंबई मेट्रो के प्लेटफॉर्म में घुसा कीचड़ भरा पानी, देखें VIDEO

वित्तीय राजधानी मुंबई में मानसून के समय से पहले पहुंचने के कारण वर्ली भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर पानी भर गया. मुंबई में भारी बारिश हो रही है, जो कल रात से शुरू हुई और सुबह तक जारी रही, जिसके परिणामस्वरूप शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात जाम हो गया. मुंबई में लगातार बारिश के बाद वर्ली भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर पानी भर गया. पानी न केवल स्टेशन के गेट तक बल्कि मेट्रो में प्रवेश करने के लिए इंतजार कर रहे प्लेटफार्मों तक भी पहुंच गया. कई वीडियो में प्लेटफ़ॉर्म पर कीचड़ भरा पानी दिखाई दे रहा है. यात्रियों को पैंट और चप्पल मोड़कर पानी से गुजरते देखा गया.

मेट्रो के अंदर से शूट किए गए एक अन्य वीडियो में प्लेटफॉर्म से पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा है। पानी के रिसाव का कारण अपर्याप्त जल निकासी को बताया जा रहा है

मुंबई मेट्रो लाइन 3 की सेवाएं बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से वर्ली के आचार्य अत्रे चौक तक इस महीने की शुरुआत में 10 मई को चालू हो गई थीं. नए स्टेशन पर बाढ़ ने बुनियादी ढांचे पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इस स्थिति पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, "हम बेवकूफ हैं. जब उन्होंने इसका नाम एक्वा लाइन रखा था, तो वे गंभीर थे."

एक अन्य घटना में, दक्षिण मुंबई में केम्प्स कॉर्नर रोड का एक हिस्सा ढह गया, जिसके परिणामस्वरूप यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई. केम्प्स कॉर्नर दक्षिण मुंबई का एक पॉश इलाका है. यह ब्रीच कैंडी, वार्डन रोड, पेडर रोड और नेपियन सी रोड के चौराहे पर स्थित है.

केम्प्स कॉर्नर से मुकेश चौक की ओर आने वाले सभी वाहनों के लिए वार्डन कलेक्शन के पास सड़क बंद कर दी गई है.सभी वाहनों को यू-टर्न लेकर केम्प्स कॉर्नर फ्लाईओवर की ओर वापस जाने के लिए कहा गया है. किसी भी वाहन को केम्प्स कॉर्नर से नेपियन रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं है. प्रशासन मौके पर मौजूद है. लोगों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने के लिए कहा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com