विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2019

मुंबई में गलत जगह पर गाड़ी खड़ी करना पड़ेगा भारी, देना होगा अब इतना जुर्माना 

बीएमसी ने अपने आदेश में कहा है कि गाड़ियों को गलत तरीके से खड़ी करने पर भारी जुर्माने के लिए तैयार रहना होगा.

मुंबई में गलत जगह पर गाड़ी खड़ी करना पड़ेगा भारी, देना होगा अब इतना जुर्माना 
गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने पर होगा जुर्माना
मुंबई :

मुंबई में ग़लत जगह पर ग़लत तरीके से गाड़ी खड़ी करना अब आपको महंगा पड़ सकता है. दरअसल, बीएमसी ने एक आदेश जारी कर कहा कि हमनें शहर में ऐसी 23 जगहों को चिन्हित किया है, जहां लोग गैर-कानूनी तरीसे से पार्किंग कराया जाता है और लोग बे-तरतीब तरीके से अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं. बीएमसी ने अपने आदेश में कहा है कि गाड़ियों को गलत तरीके से खड़ी करने पर भारी जुर्माने के लिए तैयार रहना होगा.

शिवसेना पार्षद ने सड़क पर ट्रक ड्राइवरों को पीटा, Video हुआ वायरल

आदेश के अनुसार अब से गलत तरीके से दो पहिया वाहन पार्क करने पर पांच हजार जबकि चार पहिया वाहन के लिए 10 हजार और बड़ी गाड़ियों के लिए 15 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा. इसके अलावा गलत गाड़ी पार्क करने वालों को टो करने का पैसा भी देना होगा. बीएमसी द्वारा 23 सार्वजनिक पार्किंग स्थलों की पहचान की गई है. इन पार्किंग स्थलों से 500 मीटर की दूरी तक अवैध पार्किंग करने पर लोगों को ये दंड भरना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com