विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

हेडली की गिरफ्तारी से अमेरिका को महसूस हुआ कि गोरी चमड़ी वाले भी आतंकी हो सकते हैं : डेनिश पत्रकार

हेडली की गिरफ्तारी से अमेरिका को महसूस हुआ कि गोरी चमड़ी वाले भी आतंकी हो सकते हैं : डेनिश पत्रकार
पुलिस की हिरासत में हेडली (फाइल फोटो)
  • यह बात हेडली पर किताब लिखने वाले एक पत्रकार ने कही.
  • हेडली 26 नवंबर को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की साजिश में संलिप्त था.
  • लेखक करण सोरेनसन ने टाइम्स लिटफेस्ट में यह बात कही.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: लश्कर-ए-तय्यबा के सदस्य डेविड कोलमन हेडली की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका में एजेंसियों ने महसूस किया कि गोरी चमड़ी वाले लोग भी आतंकवाद में संलिप्त हो सकते हैं. यह बात हेडली पर किताब लिखने वाले एक पत्रकार ने कही.

हेडली 26 नवंबर को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की साजिश में संलिप्त था.

डेनिश पत्रकार और ‘ए माइंड ऑफ ए टेररिस्ट’ के लेखक करण सोरेनसन ने टाइम्स लिटफेस्ट में यह बात कही. यह पुस्तक हेडली पर लिखी गई है. सुरक्षा विशेषज्ञ मारूफ रजा ने संवाद सत्र का संचालन किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिचर्ड कोलमन हेडली, हेडली, मुंबई हमला, करण सोरेनसन, टाइम्स लिटफेस्ट, Richard Headley, Richard Coleman Headley, Times Litfest, Mumbai Attack, Karan Sorenson
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com