विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2020

मुंबई के लोखंडवाला में स्पा में छापा, 11 लोग पकड़े गए

मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में बुधवार को एक स्पा में मारे गए एक छापे के दौरान तीन महिलाओं सहित कम से कम 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मुंबई के लोखंडवाला में स्पा में छापा, 11 लोग पकड़े गए
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में बुधवार को मारा गया छापा
  • मारे गए एक छापे के दौरान तीन महिलाओं सहित कम से कम 11 लोग गिरफ्तार
  • गुप्त सूचना के आधार पर मारा गया स्पा में छापा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में बुधवार को एक स्पा में मारे गए एक छापे के दौरान तीन महिलाओं सहित कम से कम 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, ओशिवारा पुलिस ने लोखंडवाला इलाके में एक इमारत में चल रहे एक स्पा पर छापा मारा और उसमें चार ग्राहकों, तीन महिलाओं, दो प्रबंधकों और अन्य कर्मचारियों सहित 11 लोगों को पाया. हालांकि लॉकडाउन में आंशिक रूप से ढील दी गई है, लेकिन राज्य सरकार ने स्पा और सैलून खोलने की अनुमति अभी नहीं दी है.

ओशिवारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दयानंद बांगर ने कहा, ‘हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (एक लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवहेलना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com