मध्यप्रदेश के इंदौर के हीरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात बीच सड़क एक युवक की पिटाई करते और उसके सारे कपड़े उतारकर उसे घसीटकर सड़क के किनारे ले जाते हुए पुलिस कर्मियों का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने एएसआई और दो पुलिस आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है.
वायरल हो रहे वीडियो की जब जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो इंदौर के हीरानगर पुलिस थाने का है. इसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस के एएसआई और आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार इस मामले में पिटाई के शिकार हुए युवक ने स्वयं कपड़े उतार दिए थे और वह शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. उसके साथ कुछ अन्य युवक भी थे जिन्होंने पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने पर अपशब्द कहे थे और डंडा भी पकड़ लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं