यशोधरा सब को खरी-खोटी सुना कर बैठक से चली गईं.
भोपाल:
25 सितंबर को भोपाल में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चल रही बैठक में प्रदेश की वरिष्ठ मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के तेवरों से पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सकते में आ गए. यशोधरा सब को खरी-खोटी सुना कर बैठक से चली गईं. दरअसल बैठक में मंच पर भाजपा के वरिष्ठ स्थापित नेताओं के चित्र लगाए गए थे, लेकिन उनमें राजमाता विजयराजे सिंधिया का चित्र नहीं था. यशोधरा राजे ने पूछा कि राजमाता के अपमान के साथ क्या आप यह चाहते हैं कि हम भी पार्टी छोड़कर चले जाएं?
गौरतलब है इससे पहले प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के दौरान भी राजमाता सिंधिया का चित्र न बनाए जाने को लेकर यशोधरा राजे सिंधिया ने आपत्ति दर्ज कराई थी. यशोधरा के गुस्से के बाद नेताओं ने आनन-फानन में राजमाता सिंधिया का भी चित्र लगाया लेकिन तब तक वह गुस्से में जा चुकी थीं. इस मुद्दे पर अब भाजपा के नेता कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. 25 को इस महाकुंभ में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी भोपाल आएंगे.
यशोधरा राजे का विवादित बयान, हमें वोट नहीं दिया तो उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिलेगा
@yashodhararaje angry on not seeing photo of Rajamata amongst picture of @BJP4India @BJP4MP leaders @INCIndia @INCMP @shailendranrb @ajaiksaran @avinashonly @AamAadmiParty @ndtv @ndtvindia @BBCHindi pic.twitter.com/38nz9ljUgw
— anurag dwary (@anuragdwary1) September 8, 2018
गौरतलब है इससे पहले प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के दौरान भी राजमाता सिंधिया का चित्र न बनाए जाने को लेकर यशोधरा राजे सिंधिया ने आपत्ति दर्ज कराई थी. यशोधरा के गुस्से के बाद नेताओं ने आनन-फानन में राजमाता सिंधिया का भी चित्र लगाया लेकिन तब तक वह गुस्से में जा चुकी थीं. इस मुद्दे पर अब भाजपा के नेता कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. 25 को इस महाकुंभ में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी भोपाल आएंगे.
यशोधरा राजे का विवादित बयान, हमें वोट नहीं दिया तो उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिलेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं