विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

दुस्साहस : मध्य प्रदेश में अतिक्रमण हटाने गई महिला रेंजर को तीन लोगों ने कुएं में फेंका

अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुस्साहस का परिचय देते हुए अतिक्रमण हटाने गईं महिला रेंजर को ही कुएं में फेंक दिया

दुस्साहस : मध्य प्रदेश में अतिक्रमण हटाने गई महिला रेंजर को तीन लोगों ने कुएं में फेंका
प्रतीकात्मक तस्वीर
भोपाल: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में अतिक्रमणकारियों का हैरान कर देने वाला दुस्साहस देखने को मिला है. अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुस्साहस का परिचय देते हुए अतिक्रमण हटाने गईं महिला रेंजर को ही कुएं में फेंक दिया. दरअसल, कचनार थाना क्षेत्र में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने गयीं महिला अधिकारी को विवाद के बाद अतिक्रमणकारियों ने कथित तौर पर खेत के कुंए में फेंक दिया और वहां से सभी फरार हो गये.

यह भी पढ़ें - कोलकाता : लोगों ने बरूईपुर रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की, ट्रेन सेवा बाधित

हालांकि, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में भी जुट गई है. जिला पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह भदौरिया ने गुरुवार को बताया कि वनभूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खेती करने की सूचना पर वन विभाग की रेंजर मोनिका ठाकुर बुधवार को अपने दल के साथ कचनार थाना क्षेत्र के गांव करमसी गयी थीं. वहां उनका अतिक्रमणकारियों से विवाद हुआ और आरोपी सतीश शर्मा, रामनिवास शर्मा और रामजीलाल शर्मा ने उन्हें खेत के कुंए में फेंक दिया और वहां से फरार हो गये.

यह भी पढ़ें - ठाणे महानगर पालिका ने अवैध इमारतें गिराने के नाम पर एक परिवार को किया बेघर

उन्होंने आगे बताया कि बाद में वनकर्मियों ने रस्सी की सहायता से ठाकुर को सकुशल बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तलाश में जुटी है. 

VIDEO: हनुमान प्रतिमा को ‘एयर‍ लिफ्ट’ करके हटाने पर विचार (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com