विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2022

"हम मर रहे हैं ...": कमलनाथ के भारत जोड़ो "दर्द" को बढ़ा रही भाजपा 

कमलनाथ के वीडियो पर राज्य के गृह मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "कमलनाथ जी, मैंने आपका वीडियो देखा है और आपका दर्द महसूस कर सकता हूं." उन्होंने कहा, "राहुल गांधी आपको यात्रा में तीन स्थान जोड़ने को कह रहे हैं. आपकी पीड़ा स्पष्ट है."

"हम मर रहे हैं ...": कमलनाथ के भारत जोड़ो "दर्द" को बढ़ा रही भाजपा 
भारत जोड़ो यात्रा पर कमलनाथ का चैट वीडियो प्रसारित किया जा रहा है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक धार्मिक शख्सियत से दिल की बात ने उनकी पार्टी कांग्रेस को राज्य में काफी उपहास का विषय बना दिया है. कथा वाचक (धार्मिक उपदेशक) प्रदीप मिश्रा के साथ कमलनाथ का चैट वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है. इसमें 76 वर्षीय नेता को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में शिकायत करते हुए देखा जा सकता है. भारत जोड़ो यात्रा वर्तमान में मध्य प्रदेश से गुजर रही है.

वीडियो में कमलनाथ कहते हैं, "हम तो सात दिन से मर रहे हैं. दो सिद्धांत हैं -सुबह 6 बजे से चलना है और एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलना. वह आगे कहते हैं कि यात्रा के मध्य प्रदेश चरण के लिए राहुल गांधी की तीन पूर्व शर्तें थीं. इस सूची में आदिवासी आइकन टंट्या भील के जन्मस्थान की यात्रा, ओंकारेश्वर मंदिर और महाकाल मंदिर के दर्शन शामिल हैं. इन सभी को सूची से बाहर कर दिया गया है. ओंकारेश्वर से लेकर उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह तक कमलनाथ को हर जगह राहुल गांधी के साथ देखा गया.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को उनकी शारीरिक फिटनेस के लिए काफी सराहना मिली है. वह न केवल इस मार्च की गति तय कर रहे हैं, बल्कि उन्हें अक्सर पार्टी के बुजुर्ग नेताओं के साथ दौड़ते और सड़क पर पुश-अप्स करते हुए भी देखा जाता है. कर्नाटक चरण में, राहुल गांधी के साथ सिद्धारमैया दौड़े थे. खरगोन जिले में पदयात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी ठोकर खाकर गिर पड़े. कांग्रेस ने इसके लिए राज्य की सड़कों की हालत को जिम्मेदार ठहराया और बीजेपी पर जुबानी हमला किया.

कमलनाथ के वीडियो पर राज्य के गृह मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "कमलनाथ जी, मैंने आपका वीडियो देखा है और आपका दर्द महसूस कर सकता हूं." उन्होंने कहा, "राहुल गांधी आपको यात्रा में तीन स्थान जोड़ने को कह रहे हैं. आपकी पीड़ा स्पष्ट है और आपके शब्द धर्म और आदिवासियों पर उनके (राहुल गांधी के) पाखंड को भी उजागर कर रहे हैं ... मैं प्रार्थना करता हूं कि राहुल गांधी उन लोगों को मजबूर न करें, जो शारीरिक रूप से पीड़ित हैं." कृपया सुनिश्चित करें कि आपका कार्यक्रम किसी के लिए हानिकारक न हो." 

यह भी पढ़ें-

गुजरात चुनाव : पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान जारी, पहले घंटे 4.5 प्रतिशत मतदान
शादी बचाने के लिए पत्नी पूरा कर रही थी मन्नत, पति ने 1.90 करोड़ रुपये की बीमा राशि पाने के लिए करवा दी हत्या  
"क्या हमारे देश के मुसलमानों और ईसाइयों को हिंदू मुसलमान और हिंदू ईसाई कहा जाएगा?" : शिवानंद तिवारी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com