विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2019

मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर बेमौसम बारिश, ओला वृष्टि भी हुई

खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही, विदिशा में खुले में रखा हजारों क्विंटल धान भीग गया

मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर बेमौसम बारिश, ओला वृष्टि भी हुई
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल:

गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बरसात हुई, बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी पड़े जिससे खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. वहीं कई जगहों पर खेत में रखी धान भी बारिश में गीली हो गई है. इसके चलते किसानों को नुकसान होने की आशंका भी है.

विदिशा मंडी में धान की तुलाई चल रही थी, लेकिन अचानक हुई बारिश से खुले में रखा हजारों क्विंटल धान भीग गया.

बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के चलते हुए नुकसान के बाद कृषि मंत्री सचिन यादव ने भी ट्वीट कर चिंता जताई और लिखा आज प्रदेश के बहुत से जिलों से ओलावृष्टि की दुखद खबरें प्राप्त हुई है. किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है कमलनाथ सरकार किसानों की सरकार है हम किसानों के साथ हर संकट में साथ खड़े हैं और हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com