यह कार्रवाई सुनकी पोस्ट पर चेकिंग के दौरान की गई है.
रायपुर:
ओडिशा पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक गाड़ी में रखे बैगों में करीब 7 करोड़ 90 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. ये नोट जगदलपुर-रायपुर से विशाखापत्तनम ले जाये जा रहे थे, तभी बस्तर से लगे ओडिशा के कोरापुट में पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया. फॉर्ड कार में तीन आरोपियों द्वारा बड़ी मात्रा में नकली नोट चार बैग में भरकर ले जाए जा रहे थे.
मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी जांजगीर चांपा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह कार्रवाई सुनकी पोस्ट पर चेकिंग के दौरान की गई है. यह जानकारी कोरापुट एसपी ने दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं