विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2019

छत्तीसगढ़ में तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार, तीनों पर है एक-एक लाख रुपये का इनाम

अधिकारियों ने बताया कि तीनों नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित है. नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. 

छत्तीसगढ़ में तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार, तीनों पर है एक-एक लाख रुपये का इनाम
कमालूर गांव के करीब एक जंगल से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया
दंतेवाड़ा:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने तीन इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि पुलिस ने भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमालूर गांव के समीप जंगल से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष रमेश भास्कर (28), जनमिलिशिया कमाण्डर मंगल भास्कर (23) और जनमिलिशिया कमाण्डर रमेश कड़ती (26) शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भांसी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया. 

चार राज्यों में 4 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों का ऐलान, 23 सितंबर को चुनाव और 27 को मतगणना

सुरक्षा दल जब क्षेत्र में था तब उन्हें कमालूर गांव के जंगल में नक्सलियों के मौजूद होने की जानकारी मिली. जानकारी के बाद पुलिस दल ने घेराबंदी कर तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों पर पांच दिसंबर 2018 को कमालूर रेलवे स्टेशन के करीब जिंदल स्टील कम्पनी के ठेकेदार गणेश राजू नायडू का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल होने का आरोप है. अधिकारियों ने बताया कि तीनों नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित है. नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. 

Video: बस्तर के गांवों में सरेंडर का सच, खौफ में गांववाले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com