
बालाघाट जिले के वारासिवनी थानाक्षेत्र इलाके के बोटेझरी गांव में सोमवार तड़के सांप के काटने से झोपड़ी में सो रहे दो भाइयों सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वारासिवनी पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी पटले ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश मोजे (16), उसके छोटे भाई राहुल मोजे (8) और उनके नाना गन्नालाल मेश्राम (60) के रूप में की गई है.
उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये तीनों खेत के पास स्थित झोपड़ीनुमा घर में नीचे सो रहे थे. इसी दौरान तीनों को किसी जहरीले सांप ने कांट लिया, जिससे तीनों की ही मौके पर ही मौत हो गई. पटले ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम हेतु वारासिवनी लाया गया है.
सांप डंसे तो क्या अपनाएं उपाय
- अगर किसी को सांप डंस ले तो सबसे पहले किसी नई ब्लेड से काटे हुई जगह पर प्लस (+) निशान बनाते हुये चीरा लगा दें और उसके ऊपर मजबूती से रस्सी या धागे का बांध ताकि जहर ऊपर न चढ़े.
- पीड़ित को डराए नहीं और न उसे डरने दें क्योंकि सांप काटने के बाद कई लोग घबराहट और सदमे की वजह से भी मौत का शिकार हो जाते हैं.
- जितनी जल्दी हो सके किसी अच्छे डॉक्टर के पास ले जाएं और हो सके तो किस सांप ने काटा है इसकी भी जानकारी दें.
- एक बात का हमेशा ध्यान रहे सांप काटने के बाद किसी नीम-हकीम, तांत्रिक-ओझा के चक्कर में बिलकुल न पड़ें.
VIDEO: स्कूल में सांप के काटने से बच्ची की हुई मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं