विज्ञापन
This Article is From May 27, 2018

मध्य प्रदेश : शाजापुर में कंटेनर-बाइक की जबरदस्त टक्कर, पति-पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में रविवार को कंटेनर और बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

मध्य प्रदेश : शाजापुर में कंटेनर-बाइक की जबरदस्त टक्कर, पति-पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत
प्रतीकात्मक फोटो
शाजापुर: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में रविवार को कंटेनर और बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, टक्कर के बाद कंटेनर पलट जाने से चालक व सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन जिले के भैरूगढ़ निवासी एक परिवार के तीन सदस्य मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे कंटेनर से बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें: मोटरसाइकिल को बचाने की कोशिश में खड्डे में गिरी बस, चार मरे, 22 लोग जख्मी

पुलिस के मुताबिक, लालघाटी थाना क्षेत्रीय जेल और छोटा सोनकटा के बीच हुए इस हादसे में टक्कर के बाद कंटेनर सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में कंटेनर चालक और उसका सहायक घायल हुआ है. 

VIDEO: मातम में बदला शादी का माहौल
पुलिस ने बताया कि दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: