
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- भगवान की शरण में जाना हमारा अधिकार
कहा- हम सरकार बनाने के लिए जनता की शरण में जा रहे हैं
बीजेपी को वास्तु दोष दूर होने से कांग्रेस का भला होने पर संदेह
भोपाल के शिवाजी नगर में बने इंदिरा भवन में, 3 जुलाई 2006 को कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय 'इन' हुआ, 2003 से पार्टी सत्ता से 'आउट' है. उसे लगता है तीसरी मंजिल पर पूर्व में स्थित सभी पदाधिकारियों के कमरों के टॉयलेट इस हार की बड़ी वजह हैं, लिहाजा सभी को तोड़ दिया गया है. सबके लिए अब एक टॉयलेट की व्यवस्था होगी. आपको यह अंधविश्वास लगे, लेकिन पार्टी इसे भगवान की शरण में जाना मानती है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा वास्तुदोष है. हम जनता की शरण में जा रहे हैं सरकार बनाने, भगवान की शरण में जाना हमारा अधिकार है. मैं उनमें शामिल नहीं जो कह दें यह गलत है, हम धर्म को मानते हैं.
बीजेपी को भी लगता है कि वास्तु अंधविश्वास नहीं, लेकिन इससे कांग्रेस का भला होगा इस पर उसे शक है. बीजेपी नेता डॉ हितेष वाजपेयी ने कहा मैं इसे अंधविश्वास नहीं मानूंगा, लेकिन कहूंगा कि सात्विक जब कर्मकांड करता है तो उसे फल प्राप्त होता है, जब तामसिक करता है.. अंत वही होता है.
वीडियो
वैसे फिलहाल 231 सीटों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा में बीजेपी के 165 विधायक हैं, कांग्रेस के 58, अन्य के खाते में सात सीटे हैं. सीटें बढ़ाने के लिए शौचालय की दिशा बदलनी चाहिए या सोच... इसके बारे में आप ही सोचें ... वैसे नए रंग-रोगन के साथ इमारत अच्छी ही दिखेगी ऐसा हम सोचते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं