छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) को लेकर भाजपा पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी है. बूथ स्तर के कार्यक्रम से लेकर केंद्रीय नेताओं की जनसभा दौरा शुरू हो चुका है. केंद्रीय नेताओं के बाद अब पीएम मोदी (PM Modi) खुद 7 जुलाई को रायपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को लेकर साइंस कॉलेज मैदान में तैयारियां जारी हैं. भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल राजेश मूणत मैदान में जुट गए हैं.
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता पीएम मोदी की सभा को यादगार बनाने के लिए हर घंटे बैठक कर रहे हैं. पीएम मोदी की सभा में प्रदेश भर से 1 लाख लोगों को लाने की अलग अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जन सभा का आयोजन
7 जुलाई को पीएम मोदी का दो कार्यक्रम है. एक कार्यक्रम केन्द्रीय योजनाओं और उपलब्धियों पर है, जिसमें रेल,हाईवे, आयुष मंत्रालय से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इन विभागों के प्रोजेक्ट का पीएम मोदी भूमि पूजन करेंगे. वहीं, दूसरा कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगा. साइंस कॉलेज मैदान में मिशन 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जन सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें पीएम मोदी जी अपने अंदाज में चुनावी माहौल तैयार करेंगे.
कई केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना
इसके अलावा 7 जुलाई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनसुख मंडविया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आने की भी संभावना है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि केंद्र सरकार के आयुष, रेल, सड़क परिवहन, से जुड़े विभागों की योजनाओं का कार्यक्रम है, जिसमें केंद्रीय मंत्री आ सकते है लेकिन अभी आने की पुष्टि नहीं हुई है.
गृह मंत्री अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 5 जुलाई को रायपुर पहुँच रहे हैं. पीएम मोदी की सभा के पहले अमित शाह छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं की बैठक लेंगे, जिसमें पीएम मोदी की जनसभा की तैयारी और आगामी चुनावी एजेंडे पर चर्चा होगी. इसके पहले अमित शाह का पिछले हफ्ते दुर्ग में जनसभा हुई थी. उस दौरान स्थानीय नेताओं से चर्चा कर फीडबैक लिया गया था. एक हफ्ते में अमित शाह का ये दूसरा दौरा होने जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं