विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2018

पहले रुपये में 15 पैसों का काम होता था लेकिन आज 100 पैसों का काम होता है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'आज हर किसी इस बात का एहसास करता है कि विकास को लेकर अटल जी की सोच कितनी दूरगामी थी. छत्तीसगढ़ आज प्रगति करने वाले राज्यों में अपनी जगह बना पाया है.'

पहले रुपये में 15 पैसों का काम होता था लेकिन आज 100 पैसों का काम होता है : पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने कई विकास योजनाओं की सौगात दी
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ का संक्षिप्‍त दौरा कियाकिया. दौरे के दौरान उन्‍होंने विभिन्‍न विकास योजनाओं की शुरुआत की और साथ ही जिला मुख्यालय जांजगीर में राज्य सरकार की अटल विकास यात्रा के तहत आयोजित किसानों के सम्मेलन को सम्बोधित किया. उन्‍होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को लगभग 3305 करोड़ रुपए की सड़क और रेल परियोजना की सौगात दी. पीएम मोदी ने लगभग साढ़े तीन साल में छठी बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया. किसानों की सभा को संबोधित करते हुए पीम मोदी ने कहा, 'अटल बिहारी जी ने जो सपना देखा था, और उस सपने का नतीजा है कि देश में तीन राज्य छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड बने. एक सोची समझी रणनीति थी. विकास की मूलभूत बातों को केंद्र में रखकर वाजपेयी जी ने इन तीन राज्यों का निर्माण किया. उस सारी प्रक्रिया में कहीं दूर-दूर तक राजनीति का रा भी नहीं था. वह इन राज्यों का भला करना चाहते थे. वह इन राज्यों के छोटे-छोटे शहरों को बड़े शहरों में बदलना, भारत की विकास यात्रा में एक अहम भूमिका के लिए इन्हें तैयार करना चाहते थे.

पीएम मोदी ने कहा, 'आज हर किसी इस बात का एहसास करता है कि विकास को लेकर अटल जी की सोच कितनी दूरगामी थी. छत्तीसगढ़ आज प्रगति करने वाले राज्यों में अपनी जगह बना पाया है. मैं छत्तीसगढ़ की जनता का अभिनंदन करता हूं. आम तौर पर छोटे राज्यों में राजनीतिक अस्थिरता का दौर काफी चलती है. उठा-पटक चलती है. लेकिन यहां के लोग इतने समझदार हैं कि उनके निर्णय में कभी कोई चूक नहीं है. यह छत्तीसगढ़ के नागरिकों की जागरुकता है. विपक्षी पार्टियों ने 'बिलो द बेल्ट' जैसी हरकतें भी की लेकिन इसके बाद भी छत्तीसगढ़ के लोगों का मन नहीं बदला. आज आपके आशीर्वाद की वजह से रमन सिंह को दिल्ली को देखकर नहीं जीना पड़ रहा है. वह यहां के लोगों की वजह से इस राज्य को ऊपर ले जा रहे हैं.'

पीएम ने कहा कि यहां के लोगों का बीजेपी पर भरोसा है. वह पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का असर जानते हैं. छत्तीसगढ़ के लोगों पर हमें पूरा भरोसा है. यह राज्य कभी नक्सल, जंगल और आतंकवाद के लिए जाना जाता था. लेकिन ऐसे संकटों का भी सामना करने के लिए एक दृढ़ इच्छा शक्ति लगती है. बीजेपी की राज्य सरकार ने ऐसे अनेक संकटों से आगे होकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम किया. आपका चावल वाला बाबा, और कोई राजनेता होता तो चावल बांट करके वोट की झोली भरता रहता. बीजेपी ऐसे सीमित रहने वाले में से नहीं हैं. उन्होंने गरीब का पेट भरने के लिए जो करना था वह किया. लेकिन राज्य के उज्जवल भविष्य के लिए, युवाओं को रोजगार देने के लिए सब कुछ किया. रमन सिंह जी ने छत्तीसगढ़ की पहचान बदल दी है. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी नीतिया साफ हैं, हमारा एक ही मकसद है समान्य मानव के जीवन में बदलाव लाना. हम चाहते हैं आज वह जहां जैसी जिंदगी गुजार रहा है वह आगे उससे बेहतर जीवन जी सके. उसकी जरूरत की पूर्ती उसके घर के पास ही हो जाए. आजादी के बाद जितनी सड़कें नहीं बनीं, उतनी अभी बनीं.

पीएम मोदी ने कहा, 'एक प्रधानमंत्री कह के गए हैं कि दिल्ली से 1 रुपया चलता है, गांव पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे हो जाता है. वो कौन सा पंजा था जो रुपये को 15 पैसा बना देता था. आज जो विकास हो रहा है उसका एक कारण यह भी है कि पहले रुपये में 15 पैसों का काम होता था लेकिन आज 100 पैसों का काम होता है.'

VIDEO: हमारा गठबंधन ही सत्ता में आएगा : अजीत जोगी

आज जो विकास हो रहा है उसका एक कारण है कि आज भी रुपया वहीं है लेकिन हम भ्रष्टाचार को नहीं होने दे रहे. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. गरीबों का घर मिल रहा है या नहीं. हमनें गरीबों को घर दिया. गरीब को अपना हक पाने के लिए रुपये पैसे बांटने के लिए मजबूर होना पड़ता था. उसकी जिंदगी साहूकार के पैसे से चलती थी. हमनें तय किया कि न कोई मेरा होगा न पराया होगा, न मेरी जाति का होगा न किसी और जाति‍ को होगा. वह कोई भी हो सकता है. किसी के साथ जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा. योजना बनेगी तो सबके लिए बनेगी, फायदा मिलेगी तो सबको मिलेगा. 2022 तक हिन्दुस्तान का कोई ऐसा परिवार नहीं होगा जिसका अपना घर नहीं होगा. गरीब से गरीब का भी अपना घर होगा. सबका साथ सबका विकास पर काम करेंगे. हम किसी भेदभावद के सबका विकास करेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: