प्रतीकात्मक तस्वीर
रायगढ़:
एक कंपनी के मालिक का अपनी महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक कंपनी के एक उप महाप्रबंधक को अधीनस्थ महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिले के तमनार के थाना के प्रभारी एसएन सिंह ने बुधवार को बताया कि जिंदल पावर के उप महाप्रबंधक (एच.आर.) शशिकांत प्रसाद को बीती रात रायगढ़ के किरोड़ीमल चौक के पास से गिरफ्तार किया गया. सिंह ने बताया कि इस वर्ष जुलाई महीने की 13 तारीख को तमनार पुलिस ने एक अधीनस्थ महिला रिसेप्शनिस्ट (25) के साथ कार्य स्थल में छेड़छाड़ और यौन उत्पीडन के आरोप में अधिकारी रविशंकर सिंह और शशिकांत प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में रविशंकर सिंह को इसी महीने रायगढ़ की एक अदालत ने अग्रिम जमानत दी है.
यह भी पढ़ें : CCTV में कैद : वह 10 साल की बच्ची को छेड़ता रहा, दबोचता रहा, दूसरा आदमी आया, देखा, निकल गया
VIDEO : सरकारें बदलीं लेकिन महिलाएं देश में अभी भी असुरक्षित
इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा था. (इनपुट भाषा से)
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में रविशंकर सिंह को इसी महीने रायगढ़ की एक अदालत ने अग्रिम जमानत दी है.
यह भी पढ़ें : CCTV में कैद : वह 10 साल की बच्ची को छेड़ता रहा, दबोचता रहा, दूसरा आदमी आया, देखा, निकल गया
VIDEO : सरकारें बदलीं लेकिन महिलाएं देश में अभी भी असुरक्षित
इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा था. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं