छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में तोंगगुड़ा कैंप (Tongguda Camp) के बाहर हुए नक्सली हमले (Naxal attack) में 2 जवान शहीद हो गए हैं वहीं, 1 हालत गंभीर है. कैंप से बाहर निकले जवानों पर नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने हमला किया है. घायल जवान को चेरला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीआईजी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है. शहीद जवानों के नाम अरविंद मिंज (सहायक आरक्षक) और सुक्कू हपका है.
यह भी पढ़ें: Dantewada Ground Report: ग्रामीण से मिलने का मोह छोड़ अगर मान लेते पुलिस की सलाह तो बच सकती थी बीजेपी नेता की जान
बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) में नक्सली (Naxal Attack) हमले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के MLA भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) की मौत हो गई थी. हमले में भीमा मंडावी के अलावा 3 पीएसओ और ड्राइवर की मौत हो गई थी. नक्सलियों ने भीमा मंडावी (BJP Convoy Attacked) के काफिले को निशाना बनाया था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में BJP के काफिले पर नक्सलियों ने किया हमला, MLA भीमा मंडावी समेत 5 की मौत
बता दें कि बता दें विधायक भीमा मंडावी के काफिले को उस समय निशाना बनाया गया था तब वह तब चुनाव-प्रचार करने जा रहे थे. बता दें कि भीमा मंडावी ने पिछले साल विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के देवती कर्मा को हराकर दंतेवाड़ा में जीत दर्ज की थी. सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने पहले सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया. इसके बाद जब भीमा मंडावी अपनी गाड़ी से बाहर निकले तब उन्हें मौत क घात उतार दिया. बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. यहां 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
VIDEO: ग्राउंड रिपोर्टः दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में कैसे हुई बीजेपी विधायक और सुरक्षाकर्मियों की हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं