
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने का मामला गरमाता जा रहा है. मोहगांव तिराहे पर स्थापित की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को 24 घंटे के अंदर ही नगरपालिका ने हटा दिया. प्रतिमा के हटाते ही शिवसेना और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने आंदोलन करते हुए एनएच पर प्रदर्शन व चक्काजाम कर दिया. छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी कि जल्द प्रतिमा को वहीं स्थापित किया जाए.
कुछ दिनों पहले मोहगांव तिराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर आम लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन दिया था, प्रक्रिया कुछ आगे बढ़ी, लेकिन बाद में कुछ संगठनों ने वहां चबूतरा बनाकर रविवार रात शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित कर दी. जब प्रशासन को इस बात की भनक लगी तो आनन फानन में पुलिस, राजस्व, नगरपालिका के जिम्मेदार दल बल के साथ पहुंचे और थोड़ी देर बाद प्रतिमा को वहां से हटा दिया गया.
(छिंदवाड़ा से सचिन के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं