विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

उज्जैन में एक कार्यक्रम में हार्दिक पटेल के ऊपर फेंकी स्याही, आरोपी गिरफ्तार

होटल में हुई घटना, मौके पर मौजूद लोगों ने स्याही फेंकने वाले को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया

उज्जैन में एक कार्यक्रम में हार्दिक पटेल के ऊपर फेंकी स्याही, आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर एक व्यक्ति स्याही फेंक दी.
नई दिल्ली: गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के ऊपर शनिवार को एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी. यह घटना मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में हुई. बाद में स्याही फेंकने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया.

बताया जाता है कि उज्जैन में एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने हार्दिक पटेल पर स्याही फेंक दी जो कि उनकी शर्ट पर फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने स्याही फेंकने वाले को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. यह घटना एक होटल में हुई.

यह भी पढ़ें : देशद्रोह मामला: हार्दिक पटेल के खिलाफ सत्र अदालत ने जमानती वारंट जारी किया

पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल इन दिनों मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं. वे वहां किसानों से संपर्क कर रहे हैं.

हार्दिक पटेल ने मध्यप्रदेश में अगले चुनाव में कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को समर्थन दिया है. पटेल ने शुक्रवार को मंदसौर में कहा कि मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यदि कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे.

VIDEO : मध्यप्रदेश में हार्दिक का असर

हार्दिक ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले करीब 15 वर्षों के भाजपा नीत सरकार के राज को परिवर्तित करना है, यहां की व्यवस्था को परिवर्तित करना है. लेकिन यह तभी संभव है, जब जनता जागरूक होगी. उन्होंने कहा कि हम उनका विरोध करते हैं जो सरकारें वादे करती हैं, लेकिन निभाती नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com