सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बीच सड़क एक फूड डिलीवरी एजेंट की पिटाई करती हुई दिख रही है. घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर की है. महिला का कहना है कि डिलीवरी एजेंट की बाइक उसकी स्कूटी से टकराने से उसे चोट लगी है. वीडियो में महिला डिलीवरी एजेंट को जूते से पीटती हुई नजर आ रही है. वहां, मौजूद लोग महिला को रुकने के लिए कहते रहे, लेकिन महिला ने उनकी एक ना सुनी. एक मौके पर वह एजेंट को लात मारती हुई भी दिख रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया कि महिला खुद दोपहिया वाहन चलाते हुए फोन पर बात कर रही थी. कुछ ने यह भी बताया कि डिलीवरी एजेंट गलत साइड से आ रहा था. यह बात मानते हुए कि डिलीवरी एजेंट की गलती थी कि वह गलत लेन में आ रहा था, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने स्थिति को संभालने के तरीके को लेकर महिला की निंदा की.
एक यूजर ने हिंदी में लिखा है, 'यह उसकी गलती थी, लेकिन जिस तरह से उसका अपमान किया गया, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता.'
एक अन्य ने लिखा कि महिला ने बुरा बर्ताव किया और उसे डिलीवरी एजेंट से माफी मांगनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं