विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2018

रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुरक्षाकर्मी को जड़ा थप्पड़, कांग्रेस ने की यह मांग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक रोड शो के दौरान अपने अंगरक्षक को थप्पड़ मारते और धक्का देकर अपने से दूर करते देखे जा रहे हैं.

रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुरक्षाकर्मी को जड़ा थप्पड़, कांग्रेस ने की यह मांग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने अंगरक्षक को कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने का वीडियो वायरल होने पर राज्य की सियासत गरमा गई है. विपक्षी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के कृत्य को 'सत्ता का मद' करार देते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि सत्ता का मद, खिसकता जनाधार और असफल नीतियों की खीज मुख्यमंत्री से लेकर संत्री तक सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने लगे हैं.

यह भी पढ़ें : मध्‍य प्रदेश सरकार से नाराज परिवार ने शादी के कार्ड पर छपवाया, 'हमारी भूल-कमल का फूल'

सिंह ने कहा कि शिवराज का धार जिले के सरदारपुर में चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षाकर्मी पर हाथ उठाना और उसे काम करने से रोकना शासकीय कार्य में बाधा डालना है. इसके लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ धारा 353 के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह राजगढ़ के भाजपा के जिलाध्यक्ष बद्रीलाल यादव द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान और महिदपुर के विधायक बहादुर सिंह चौहान द्वारा खुलेआम की जा रही गुंडागर्दी के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न होना बताता है कि अब भाजपा सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें : अब किसानों के बाद शिवराज सरकार से सरपंच नाराज, चुनाव में सबक सिखाने की धमकी

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री द्वारा अपने सुरक्षाकर्मी को चांटा मारे जाने और उसे धक्का दिए जाने की गंभीर घटना के बाद उनके खिलाफ धारा 332 और 353 के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो कानून एक साथ नहीं चल सकते कि आम आदमी के खिलाफ मामला दर्ज हो और मुख्यमंत्री को तमाम प्रमाणों के बावजूद छोड़ दिया जाए.

VIDEO : शादी के कार्ड पर लिखवाया, कमल का फूल, हमारी भूल


मुख्यमंत्री शिवराज ने रविवार को धार जिले के सरदारपुर में रोड शो किया था. उस रोड शो का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें मुख्यमंत्री को अपने अंगरक्षक को थप्पड़ मारते और धक्का देकर अपने से दूर करते देखा जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com