विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2018

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा

कांकेर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह पर एक 30 वर्षीय व्यक्ति को मार डाला

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा
प्रतीकात्मक फोटो.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह पर 30 वर्षीय एक व्यक्ति को मार डाला. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.    

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने उसके पिता को भी बुरी तरह पीटा जब वह अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रहा था.    कांकेर के पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने बताया कि रविवार की रात ताडोकी पुलिस स्टेशन सीमा क्षेत्र के अंतर्गत अमागांव में नक्सलियों ने गेंदलाल जैन को पीटा और फिर उसकी हत्या कर दी.    

यह गांव राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 250 किलोमीटर दूर है. इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: