विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2021

VIDEO: इंदौर के चौराहे पर रेड लाइट के समय डांस करना युवती को पड़ा भारी, MP के गृह मंत्री ने दिए कानूनी कार्रवाई के निर्देश

गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा, ‘(ट्रैफिक सिग्नल पर वीडियो बनाने को लेकर) युवती का भाव भले ही कुछ भी रहा हो. लेकिन उसका तरीका गलत था. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि युवती पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि यह चलन न बढ़े.’

VIDEO: इंदौर के चौराहे पर रेड लाइट के समय डांस करना युवती को पड़ा भारी, MP के गृह मंत्री ने दिए कानूनी कार्रवाई के निर्देश
मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा, युवती का भाव जो कुछ भी रहा हो लेकिन उसका तरीका गलत था

Madhya pradesh: मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में इंदौर में एक व्यस्त चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट के समय एक युवती के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को उचित कानूनी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई जरूरी है ताकि ट्रैफिक सिग्नल पर ऐसे वीडियो बनाने के चलन को रोका जा सके. मिश्रा ने ट्विटर पर कहा कि युवती से संबंधित वीडियो का मामला उनके संज्ञान में आया है. गृह मंत्री ने कहा, ‘(ट्रैफिक सिग्नल पर वीडियो बनाने को लेकर) युवती का भाव भले ही कुछ भी रहा हो. लेकिन उसका तरीका गलत था. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि युवती पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि यह चलन न बढ़े.'

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर इंदौर के रसोमा चौराहे पर एक लड़की का फ्लैश मोब करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दरअसल शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक रसोमा चौराहे पर श्रेया कालरा नाम की मॉडल ]रेड सिग्नल पर अचानक आकर डांस करने लगी जिससे चौराहे पर खड़े लोग चौंक गए. हालांकि रेड लाइट के दौरान ही श्रेया ने यह डांस किया.उसने अपने सोशल मीडिया पर लोगों से मास्क पहने की अपील करते हुए इस फ़्लैश मॉब को किया.

वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक विभाग ने युवाओं से यही अपील की है कि वह इंटरटेनमेंट को ऐसी जगह पर करें जहां पर उनकी जान खतरा न हो. इस वीडियो के वायरल होने के बाद डीएसपी ने कहा था कि युवा एंटरटेनमेंट के लिए कई अलग-अलग एक्टिविटी करते हैं लेकिन उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह ऐसा कोई काम न करें जिससे उनकी जान को कोई खतरा हो. ट्रैफिक के समय पर ऐसा करना काफी हानिकारक हो सकता है.

- - ये भी पढ़ें - -
* हरियाणा के गांव में बुखार से 10 दिनों में आठ बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप
* "क्या आप सरकार को देशद्रोही कहेंगे...?" इन्फोसिस के बचाव में RSS की पत्रिका पर बरसे रघुराम राजन
* Video: प्रेम संबंध और घर से भागने पर युवती के परिजनों ने हथौड़े से की युवक की पिटाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com